आज भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और बैंक निफ्टी की शुरुआत लगभग फ्लैट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से करीब 15 शेयर ग्रीन जोन में देखने को मिले। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन यानी की मंगलवाल को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 22,085 (10 DEMA) पर नजर आ रहा है। जो कि कल का निचला स्तर है। बेस की बात करें तो इसमें बड़ा सपोर्ट 21,970 (20 DEMA) पर दिख रहा है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,970 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बने रहें। उन्होंने कहा कि इंट्राडे के लिए इसको खुलते ही खरीदने में समझदारी है।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में जोड़ने का जोन 22,100-22,150 पर नजर आ रहा है। इंट्राडे सौदों में 22,050 का सख्त स्टॉपलॉस रखें। इसमें पहला रेजिस्टेंस 22,298 (All time high) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,363 पर नजर आ रहा है। डे/BTST ट्रेडर्स 22,300-22,350 जोन में मुनाफावसूली कर सकते हैं।
निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी
अनुज सिंघल ने निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी बैंक अब भी अंडरपरफॉर्म कर रहा है। निफ्टी बैंक की छोटी रेंज 46,300-46,750 के स्तर पर दिख रही है। निफ्टी बैंक की बड़ी रेंज 46,000-47,000 पर दिख रही है। इंडेक्स को 46,400-46,500 के पास खरीदना चाहिए। इसमें स्टॉपलॉस 46,300 के स्तर पर लगाना चाहिए। जबकि इसमें 46,650-46,750 के नीचे गिरावट आने पर बिकवाली करनी चाहिए। इसमें स्टॉपलॉस 46,850 के स्तर पर लगायें। निफ्टी बैंक में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)