Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सोनी ने जी एंटरटेनमेंट के साथ डील रद्द की। सोनी ने टर्मिनेशन लेटर भेजा। 10 अरब डॉलर की डील पूरी करने की डेडलाइन 21 जनवरी थी। सोनी ने ZEEL से 9 करोड़ डॉलर की टर्मिनेशन फीस की मांग की

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
HPCL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि HPCL रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी के नाम से कंपनी सब्सिडियरी बनाएगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल एक दिन में 2% चढ़ा। कच्चा तेल 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $80 के पार निकला। WTI में भी 74 डॉलर के ऊपर कारोबार देखने को मिला। मांग बढ़ने, सप्लाई गिरने से भाव चढ़ गये। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES और HPCL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) LARSEN & TOUBRO (Green)

    कंपनी ने अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण किया है। शेयर में तेजी संभव है। कंपनी ने ही अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन भी तैयार किया है


    2) REC (Green)

    प्रधामंत्री मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का ऐलान किया। 1 करोड़ लोगों की छत पर सोलर पैनल लगाएं जाएंगे

    3) ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES (Red)

    सोनी ने जी एंटरटेनमेंट के साथ डील रद्द की। टर्मिनेशन लेटर भेजा। $10 बिलियन की डील पूरी करने की डेडलाइन 21 जनवरी थी। सोनी की ZEEL से $9 करोड़ की टर्मिनेशन फीस की मांग की गई है

    4) CIPLA(Green)

    Q3 में मुनाफा 32% बढ़कर 1,056 करोड़ रुपये रहा। आय 14% बढ़कर 6,604 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 24% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये रहा

    5) PERSISTENT SYSTEMS (Green)

    Q3 मुनाफा तिमाही आधार पर 263.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 286.1 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,411.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,498 करोड़ रुपये रही

    6) ZENSAR (Red)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में मुनाफा 7% गिरा। मार्जिन 15.65% से घटकर 14.60% रही

    7) DODLA DAIRY (Green)

    केन्या में सब्सिडियरी कंट्री डिलाइट डेयरी ने नया प्लांट शुरू किया। केन्या प्लांट की उत्पादन क्षमता 1 लाख लीटर प्रति दिन रही

    8) DHARMAJ CROP GUARD (Green)

    गुजरात के भरूच में कंपनी का नया प्लांट शुरू हुआ। शेयर में तेजी संभव है

    9) COLGATE-PALMOLIVE (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 330 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,291 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये रही

    10) LLOYDS METALS AND ENERGY (Green)

    कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे

    Nifty -Bank Nifty Position Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-KOTAK MAHINDRA BANK (Red)

    Q3 में बैंक ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में मुनाफा 2,791.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,005 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 5,652.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,554 करोड़ रुपये रही।

    2-UNION BANK OF INDIA (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 2,245 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,590 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 8,628 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,168 करोड़ रुपये रही। Q3 में ग्रॉस NPA 6.38% से घटकर 4.83% रहा। Q3 में नेट NPA 1.30% से घटकर 1.08% रहा

    3- SPANDANA SPHOORTY (Green)

    Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड NII 61% बढ़कर 376 करोड़ रुपये रही

    4- HPCL (Green)

    HPCL रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी के नाम से कंपनी सब्सिडियरी बनाएगी

    5- IREDA (Green)

    PM मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का ऐलान किया। 1 करोड़ लोगों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे

    6-BOROSIL RENEWABLES (Green)

    PM मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का ऐलान

    1 करोड़ लोगों की छत पर लगाएं जाएंगे सोलर पैनल

    7- MRPL (Green)

    Q3 में ऑपरेशन से आय 28383 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 387 करोड़ रुपये रहा

    8- ADVANI HOTELS (Green)

    बोनस जारी करने पर बोर्ड 29 जनवरी को बैठक करेगा

    9-PAYTM (Green)

    कंपनी का परफॉर्मेंस अच्छा रहा लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है

    10- SHRIRAM PISTONS (GREEN)

    स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।