Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ITD CEMENTATION पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा 113% बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 52% बढ़कर 2017 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 87% बढ़कर 220 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी को 1285 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
BHEL के स्टॉक पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन से कंपनी को ऑर्डर मिला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- एक दिन में कच्चे तेल का भाव 3% से ज्यादा चढ़ा। ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के करीब पहुंचा। WTI में भी 76 डॉलर के ऊपर कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। कीमतों में लगातार दूसरे महीने तेजी देखने को मिल रही है। 2024 में अब तक कच्चा तेल 6% चढ़ा। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BHEL और ITD CEMENTATION सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) BHEL (Green)

    हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन से ऑर्डर मिला। 1x800 MW अल्ट्रा सुपर क्रिटिक्ल एक्सपैंशन यूनिट से लगाने का ऑर्डर मिला


    2) LIC (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा 6344 करोड़ रुपये से बढ़कर 9444 करोड़ रुपये रहा। Q3 में प्रीमियम आय 1.11लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.17 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 4 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया

    3) NEULAND LAB (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 46% और EBITDA 124% बढ़ा। Q3 में कंपनी का मार्जिन 20.1% से बढ़कर 30.9% हुआ

    4) ORCHID PHARMA (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 221 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का EBITDA 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 16.1% रही

    5) GLOBAL HEALTH (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 81 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 694 करोड़ रुपये से बढ़कर 833 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का EBITDA 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 212 करोड़ रुपये रहा

    6) UNITED BREWERIES (RED)

    Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 2.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में कंपनी की आय 1611 करोड़ रुपये से बढ़कर 1823 करोड़ रुपये रही

    7) JK LAKSHMI CEMENT (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 144 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 1562 करोड़ रुपये से बढ़कर 1703 करोड़ रुपये रही

    8) TORRENT POWER (RED)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना 685 करोड़ रुपये से घटकर 360 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 6443 करोड़ रुपये से घटकर 6366 करोड़ रुपये रही

    9) SKF INDIA (RED)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा 117 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 1077 करोड़ रुपये से बढ़कर 1092 करोड़ रुपये रही

    10) KOKUYO CAMLIN (RED)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा 9.5 करोड़ रुपये से घटकर 5.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 173 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये रही

    Trade setup for today : गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ASTRA MICRO (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 219 करोड़ रुपये से बढ़कर 230 करोड़ रुपये रही

    2- ITD CEMENTATION (Green)

    Q3 में आय 52% बढ़कर 2017 करोड़ रुपये रही। जबकि मुनाफा 113% बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 87% बढ़कर 220 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी को 1285 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

    3- SCHNEIDER ELECTRIC (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 574 करोड़ रुपये से बढ़कर 743 करोड़ रुपये रही

    4- ELECTROTHERM (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 614 करोड़ रुपये से बढ़कर 1137 करोड़ रुपये रही

    5- JK LAKSHMI CEMENT (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 150 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 1561 करोड़ रुपये से बढ़कर 1702 करोड़ रुपये रही

    6- BIOCON (Red)

    Q3 में 42 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 660 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 2,941 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,954 करोड़ रुपये रही

    7-IRCTC (Green)

    टूरिस्ट ट्रेन ऑपरेट करने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ करार किया

    8- ZOMATO (Green)

    इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

    9- PAYTM (Red)

    आज भी इस स्टॉक में कमजोरी नजर आ सकती है

    10- IREDA (Green)

    कंपनी को आरबीआई की मंजूरी मिली

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।