Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 21,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में एक नकारात्मक क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो ऊपर की ओर गति के धीमें पड़ने का संकेत दे रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आई जोरदार तेजी को देखते हुए एक कंसोलीडेशन की ज्यादा संभावना है

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 6 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर 69,654 पर और निफ्टी 50 83 अंक उछलकर 20,938 पर पहुंच गया। इसके इनकी सात दिनों की कुल बढ़त क्रमश: 3,684 अंक और 1,143 अंक हो गई है।

Trade setup : पिछले लगातार सात सत्रों से चल रही तेजी, ऑवरली चार्ट में मंदी के क्रॉसओवर और बढ़ती अस्थिरता के साथ ड्रैगनफ्लाई डोजी प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न (ट्रेंड रिवर्सल की संभावना का संकेत) के गठन के बाद अब बाजार जानकारों को बाजार में किसी प्रकार के कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। उनका मनाना है कि निफ्टी के लिए अब 20,800-20,500 के जोन में सपोर्ट और 21,000 अंक पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।

6 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर 69,654 पर और निफ्टी 50 83 अंक उछलकर 20,938 पर पहुंच गया। इसके इनकी सात दिनों की कुल बढ़त क्रमश: 3,684 अंक और 1,143 अंक हो गई है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि 21,000 के बड़े रजिस्टेंस लेवल के आसपास दिख रहा बिययिरश फॉर्मेशन मंदी की भावना को बढ़ा रहा है। निफ्टी के लिए 20,850 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर बाजार में शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 21,000 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।


शेयरखान जतिन गेडिया के मुताबिक 21,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में एक नकारात्मक क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो ऊपर की ओर गति के धीमें पड़ने का संकेत दे रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आई जोरदार तेजी को देखते हुए एक कंसोलीडेशन की ज्यादा संभावना है। उनका मानना है कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,000-21,060 पर तत्काल बाधा है। वहीं, 20,800-20,730 पर सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 20,959 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 20,985 और 21,027 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 20,875 फिर 20,849 और 20,808 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,143 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,263 और 47,458 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,754 फिर 46,633 और 46,439 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,000 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 47.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

20,800 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 20,900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 76.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

73 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 73 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Birlasoft, IndiaMART InterMESH, SAIL, Hindustan Aeronautics and Chambal Fertilisers & Chemicals के नाम शामिल हैं।

29 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 29 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, State Bank of India, Dr Reddy's Laboratories, Kotak Mahindra Bank और Bajaj Auto के नाम शामिल हैं।

45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Can Fin Homes, Page Industries, Aditya Birla Fashion & Retail, Polycab India और Abbott India के नाम शामिल हैं।

39 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें L&T Technology Services, JK Cement, M&M Financial Services, HDFC Bank और Adani Ports & Special Economic Zone के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 1 दिसंबर को गिरकर 1.18 हो गया जो पिछले सत्र में 1.37 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

FII और DII आंकड़े

06 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 79.88 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,372.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

भारतीय बाजार ग्रोथ और लिक्विडिटी को करता है ज्यादा पसंद, वैल्यूएशन को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं : राशेष शाह

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने सेल (SAIL) को 7 दिसंबर के लिए अपनी F&O प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है, जबकि डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को उक्त सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 07, 2023 7:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।