Trade setup for today : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 23 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 73,143 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 22,297.50 से 85 अंक टूटकर 5 अंक की गिरावट के साथ 22,213 पर बंद हुआ था। आज मार्केट सेंटीमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है। आने वाले सत्र में निफ्टी 50 को 22,300 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,500 अंक पर अगला रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, 22,000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है
Trade setup : क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैरिको, आदित्य बिड़ला कैपिटल और श्रीराम फाइनेंस ने एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने का मिली
Trade setup: मार्केट सेंटीमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्सों में 23 फरवरी को नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली देखी गई। बाजार जानकारों का कहना है कि रुक-रुक कर होने वाला कंसेलीडेशन और करेक्शन हमेशा किसी भी लगातार चलने वाली रैली का हिस्सा होता है। इसलिए, आने वाले सत्र में निफ्टी 50 को 22,300 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,500 अंक पर अगला रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, 22,000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है। फिर अगला सपोर्ट 21,900 पर दिख रहा है।
पिछले कारोबारी दिन यानी 23 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 73,143 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 22,297.50 से 85 अंक टूटकर 5 अंक की गिरावट के साथ 22,213 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। लेकिन लगातार आठवें सत्र में हायर हाई का गठन जारी रखा था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि मुनाफा बुकिंग के कारण निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट सेंटीमेंट पाॉजिटिव बना हुआ है क्योंकि निफ्टी 22,200 के अहम रजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 22,400 पर दिख रहा है।
उनका मानना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में 21,900 पर सपोर्ट स्थित है। रूपक डे कि राय है कि जब तक निफ्टी 21,900 से ऊपर का स्तर बनाए रखता है, तब तक इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी सबसे अच्छी रणनीति होगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,223 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,301 और 22,344 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,190 फिर 22,163 और 22,121 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,860 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,250 और 47,449 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,727 फिर 46,604 और 46,405 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 23,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 31.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
21,000 की स्ट्राइक पर 76.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 15.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैरिको, आदित्य बिड़ला कैपिटल और श्रीराम फाइनेंस ने एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने का मिली।
40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 40 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Astral, Indian Hotels, Aditya Birla Capital, Vodafone Idea और Jubilant Foodworks के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, Siemens, Coal India, Piramal Enterprises और Balrampur Chini Mills के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 67 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Canara Bank, Oracle Financial Services Software, India Cements, Metropolis Healthcare, और IndiaMART InterMESH के नाम शामिल हैं।
42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indus Towers, REC, RBL Bank, Larsen & Toubro और Bandhan Bank के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 23 जनवरी को गिरकर 1.02 हो गया जो पिछले सत्र में 1.19 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।