Trade setup for today : ऊपरी स्तरों से आ सकती है बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : कल बीएसई सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 63,875 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंक गिरकर 19,080 पर बंद हुआ था। निफ्टी के कल लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। ये डेली चार्ट पर बेयरिश बेल्ट होल्ड जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह दिखता है। ये तेजी से मंदी की ओर रुझान के बदलने की संभावना का संकेत माना जाता है। 31 अक्टूबर के ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था
Trade setup: नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है जो 19200-19300 के बड़े रजिस्टेंस से बिक्री का दबाव उभरने का संकेत दे रहा है
Trade setup : 31 अक्टूबर को बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट का शिकार बन गया। बाजार में कल पिछले दो दिनों से चल रही तेजी थमती नजर आई। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 19,250 पर स्थित अपने अहम सपोर्ट के करीब पहुंच गया है। इसके चलते ये कुछ ज्यादा वोलेटाइल हो गया है। इसके अलावा ये ऑवरली चार्ट पर निगेटिव क्रॉसओवर भी दे रहा है। ऐसे में निफ्टी में और गिरावट आ सकती है और ये 19,000-18,900 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19,250-19,300 के लेवल को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 19,500-19,600 कर की तेजी देखने को मिल सकती है।
कल बीएसई सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 63,875 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंक गिरकर 19,080 पर बंद हुआ था। निफ्टी के कल लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। ये डेली चार्ट पर बेयरिश बेल्ट होल्ड जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह दिखता है। ये तेजी से मंदी की ओर रुझान के बदलने की संभावना का संकेत माना जाता है।
31 अक्टूबर के ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है जो 19200-19300 के बड़े रजिस्टेंस से बिक्री का दबाव उभरने का संकेत दे रहा है। ऐसे में अब आगे कंसोलीडेशन या ऊपरी स्तरों से बिकावाली आने की संभावना दिख रही है। अब अगर निफ्टी 19,300 की बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें शॉर्ट टर्म में 19,600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी में फिर से दबाव बनता है तो फिर ये 19,000-18,950 के अगले सपोर्ट तक फिसल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,056 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,014 और 18,946 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,191 फिर 19,233 और 19,301 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42,786 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42,654 और 42,440 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43,214 फिर 43,346 और 43,560 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
वीकली बेसिस पर 19,200 की स्ट्राइक पर 98.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 45.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19,000 की स्ट्राइक पर 78.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Power Grid Corporation of India, Cummins India, ITC, Hindustan Unilever और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं।
55 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 55 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें MCX India, GNFC, Coromandel International, Persistent Systems और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।
33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ONGC, InterGlobe Aviation, Coal India, MRF और Axis Bank के नाम शामिल हैं।
48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Siemens, Petronet LNG, TVS Motor Company, LTIMindtree और Eicher Motors के नाम शामिल हैं।
51 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Dr Lal PathLabs, Cipla, Kotak Mahindra Bank, State Bank of India और Dalmia Bharat के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।