Cryptocurrency Prices Today : क्रिप्टोकरेंसीज में रविवार को कमजोरी के साथ ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी शुरुआती घंटों में 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 40,350 डॉलर पर कारोबार कर रही है। 2022 में अभी तक इस डिजिटल टोकन में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 0.5 फीसदी गिरा
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोरेंसीज का वैश्विक मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.5 फीसदी गिरकर 1.97 लाख करोड़ डॉलर रह गया। बीते दिन क्रिप्टोकरेंसी का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 60.4 अरब डॉलर रहा है। 38.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ बिटकॉइन का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वर्चस्व बना हुआ है। वहीं इथेरियम की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी है।
इथेरियम 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 3,041.27 डॉलर के स्तर पर बनी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान ईथर (Ether) 2 फीसदी की मजबूती के साथ 3,000 डॉलर के आसपास बनी हुई है। इस साल ईथर में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं उसकी राइवल बिटकॉइन (Bitcoin) में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
लाइटकॉइन में 2 फीसदी की अच्छी मजबूती
सोलाना (Solana) 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 101.84 अरब डॉलर पर ट्रेड कर रही है। लाइटकाइन (Litecoin) 1.9 फीसदी मजबूती के साथ 114.26 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
दूसरी तरफ, शिबा इनू (Shiba Inu) में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.00002563 डॉलर पर कारोबार कर रही है। डोजकॉइन (Dogecoin) 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 0.143599 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
एक अन्य घटनाक्रम में, बड़े भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजेस कॉइनस्विच कुबेर (CoinSwitch Kuber) और वजीरएक्स (WazirX) ने यूपीआई के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए रुपये में जमाओं को निष्क्रिय कर दिया है। इससे रेगुलेटरी नियमों को स्पष्ट किए जाने की मांग उठ रही है।
भारत क्रिप्टोकरेंसीज प्रतिबंध लगाने या उन्हें विनियमित करने के लिए कई साल से काम कर रहा है। एक तरफ केंद्रीय बैं वित्तीय स्थायित्व के लिए खतरा बताते हुए इन पर बैन लगा चुका है। वहीं हाल में सरकार के सुझाव के बाद इससे हुई इनकम पर टैक्स लगाने का फैसला लिया जा चुका है। कॉइनस्विच अपने ऐप पर यूजर्स को डिपॉजिट के लिए अनुमति नही दे रही है, हालांकि वे अभी भी फंड निकाल सकते हैं।