बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप स्टॉक्स के चुनाव में माहिर माने जाने वाले दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियथ (Porinju Veliyath) ने अपने पोर्टफोलियो के कुछ स्टॉक में नई खरीदारी की। Taneja Aerospace & Aviation Ltd एक ऐसा ही स्टॉक है जिसमें पोरिंजू वेलियथ ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।
पोरिंजू वेलियथ ने इस अवधि में गैर- सैन्य एरोस्पेस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.07 फीसदी से बढ़ाकर 1.20 फीसदी कर दी है। यह मल्टीबैगर स्टॉक साल 2022 के शुरुआत से ही कंसोलिडेशन के दौर में नजर आ रहा था। ऐसे में इस स्टॉक में पोरिंजू वेलियथ ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका देखा है।
Taneja Aerospace में पोरिंजू वेलियथ की हिस्सेदारी
मार्च 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक Taneja Aerospace & Aviation Ltd में पोरिंजू वेलियथ की हिस्सेदारी 3 लाख स्टॉक्स की है। जो कंपनी के कुल चुकता पूंजी का 1.20 फीसदी हिस्सा है। बता दें कि इसके पहले की तिमाही यानी दिसंबर 2021 तिमाही में Taneja Aerospace & Aviation Ltd में पोरिंजू वेलियथ की हिस्सेदारी 2.68 लाख शेयर यानी 1.07 फीसदी थी। ऐसे में देखें तो पोरिंजू वेलियथ ने इस मल्टीबैगर एरोस्पेस स्टॉक में मार्च 2022 तिमाही में 32,000 शेयरों की नई खरीदारी की। हालांकि यह पक्का नहीं है कि उन्होंने यह खरीदारी एक बार में खरीदी है या फिर उन्होंने रुक-रुक कर हिस्सों में खरीदारी की है।
Taneja Aerospace शेयर प्राइस हिस्ट्री
Taneja Aerospace शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह पिछले 1 साल के मल्टीबैगर स्टॉक्स में एक रहा है। 1 साल की अवधि में यह स्टॉक 29 रुपये से बढ़कर 137 रुपये पर आय गया है। इस अवधि में इसमें 365 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल 2020 में यह स्टॉक 20 रुपये के आसपास चक्कर लगा रहा था। वहीं इस समय यह 137 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इससे यह साफ होता है कि पिछले 2 साल में इस स्टॉक में करीब 7 गुने का उछाल दिखाते हुए अपने शेयर धारकों को लगभग 600 फीसदी रिटर्न दिया है।