ICICI Lombard Stock Price: आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 15 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी है। दिन में शेयर BSE पर 9.4 प्रतिशत तक उछलकर 2035.00 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2020.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर में खरीद बढ़ी है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 694 करोड़ रुपये था।
ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 1.9 प्रतिशत घटकर 6,596 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 6,721 करोड़ रुपये थी। आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही यानि कि अप्रैल-सितंबर 2025 में शुद्ध मुनाफा 22.9 प्रतिशत बढ़कर 1,567 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,274 करोड़ रुपये था। ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 0.5 प्रतिशत घटकर 14,331 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2024 छमाही में 14,409 करोड़ रुपये थी।
कितना डिविडेंड देगी ICICI Lombard
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 12 नवंबर को या उससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 54 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
इस शेयर के लिए गोल्डमैन सैक्स ने रेटिंग 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 1925 रुपये से बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एलारा कैपिटल ने रेटिंग को 'एक्युमुलेट' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 1960 से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट 2400 से घटाकर 2300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नुवामा ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 2340 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।