Credit Cards

LG Electronics India का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन रहा फ्लैट, नोमुरा ने दी Buy रेटिंग; आगे कितनी तेजी की उम्मीद

LG Electronics India Share: नोमुरा का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया मीडियम टर्म के लिए लगातार ग्रो करने की पोजिशन में है। भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रीमियमाइजेशन रेवेन्यू ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रहा है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
LG Electronics India का शेयर 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ।

LG Electronics India Stock Price: नई लिस्ट हुई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर के लिए नोमुरा ने कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म ने रेटिंग 'बाय' दी है और टारगेट प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह टारगेट 14 अक्टूबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 6.5 प्रतिशत ज्यादा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट है। यह 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। शेयर ने IPO प्राइस से 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ BSE पर ₹1715 और NSE पर ₹1710.10 पर शुरुआत की थी।

बाद में शेयर लुढ़का और BSE पर ₹1650.05 रुपये और NSE पर ₹1689.90 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। 15 अक्टूबर को शेयर में दिन में 2 प्रतिशत की तेजी दिखी और BSE पर कीमत 1729.55 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर फ्लैट नोट पर 1688 रुपये पर सेटल हुआ।

नोमुरा के तर्क


नोमुरा का कहना है कि भारत की अनुकूल जनसांख्यिकी (Demographics) और विभिन्न कैटेगरी में प्रीमियमाइजेशन की ओर स्ट्रक्चरल शिफ्ट के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया मीडियम टर्म के लिए लगातार ग्रो करने की पोजिशन में है। भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रीमियमाइजेशन रेवेन्यू ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रहा है। नोमुरा का मानना है कि इस बीच वैल्यू क्रिएशन उन कंपनियों पर निर्भर करेगा, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स के साथ इनोवेशन करती हैं और उन्हें भारत के अंदर बनाती हैं।

उम्मीद है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया वित्त वर्ष 2028 तक टैक्स निकालने के बाद 31 प्रतिशत का रिटर्न ऑन इक्विटी और 56 प्रतिशत का रिटर्न ऑन इनवेस्टेड कैपिटल देगी। मोतीलाल ओसवाल और प्रभुदास लीलाधर जैसे अन्य ब्रोकरेज ने भी एलजी के लिए 1780-1800 रुपये की रेंज में प्राइस टारगेट और 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू कर दिया है।

54 गुना भरा था IPO

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का IPO धमाकेदार साबित हुआ था। इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। 4.5 लाख करोड़ रुपये सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला यह इंडिया का पहला IPO बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सितंबर 2024 में आए 6560 करोड़ रुपये के इश्यू के नाम था। इस IPO में निवेशकों की तरफ से कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी।

Diwali Stocks: इन 10 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 27% तक रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।