HDFC Bank बॉन्ड जारी कर जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपये, रेणु कर्नाड फिर डायरेक्टर पद पर नियुक्त

एचडीएफसी बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अगले एक साल में बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद निजी आवंटन के जरिये यह रकम जुटाई जाएगी

अपडेटेड Apr 17, 2022 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि इस फंड के जरिये ग्राहकों की इन्फ्रास्ट्रक्चर और सस्ते घरों से जुड़े कर्ज की जरूरतों को पूरा किया जाएगा

HDFC Bank bonds : एचडीएफसी बैंक बॉन्ड जारी करके अगले एक साल के दौरान 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। शनिवार को यह जानकारी देते हुए बैंक ने कहा कि इस फंड के जरिये ग्राहकों की इन्फ्रास्ट्रक्चर और सस्ते घरों से जुड़े कर्ज की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

शेयरधारकों की लेनी होगी मंजूरी

एचडीएफसी बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अगले एक साल में बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद अगले 12 महीनों के दौरान निजी आवंटन के जरिये यह रकम जुटाई जाएगी।


HDFC Bank FY22 के लिए डिविडेंड का 23 अप्रैल को करेगा ऐलान, यहां जानिए पूरी डिटेल

रेणु कर्नाड 5 साल के लिए डायरेक्टर नियुक्त

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यह भी बताया कि रेणु कर्नाड (Renu Karnad) को एचडीएफसी लि. में फिर से नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। रेणु 3 सितंबर, 2022 से अगले पांच वर्षों तक बोर्ड में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बनी रहेंगी।

Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी रेखा ने घटाई मुंबई की इस कंपनी में हिस्सेदारी, साल 2015 में किया था निवेश

2010 से एचडीएफसी में हैं कर्नाड

रेणु वर्ष 2010 से ही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने हाल ही में विलय की घोषणा की हुई है।

HDFC Bank ने कहा, “कर्नाड पर सेबी (SEBI) या किसी अन्य विभाग के किसी आदेश के जरिये डायरेक्टर पद संभालने पर रोक नहीं लगाई गई है। उनका बैंक के किसी डायरेक्ट से संबंध नहीं है।”

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 17, 2022 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।