शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मुंबई मुख्यालय वाली कंरनी एप्टेक (Aptech) में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने भी मार्च तिमाही में Aptech में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपनी और अपनी पत्नी दोनों के पोर्टफोलियो को संभालते हैं।
राकेश झुनझनवाला और उनकी पत्नी रेखा, Aptech के प्रमुख प्रमोटरों में शामिल है। कंपनी की तरफ से जारी हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत में एप्टेक के 5,094,100 इक्विटी शेयर या 12.32 फीसदी हिस्सेदारी थी। इससे पिछली तिमाही में उनके पास 12.34 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस तरह मार्च तिमाही में उन्होंने Aptech में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है।
इस बीच उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत में कंपनी के 4,574,740 इक्विटी शेयर या 11.06 फीसदी शेयर थे, जबकि इसकी पिछली तिमाही में उनके पास कंपनी के 11.09 हिस्सेदारी है। इस तरह रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में Aptech में 0.03 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है।
दोनों के पास मिलाकर, मार्च तिमाही के अंत में कंपनी की कुल 23.38 फीसदी हिस्सेदारी थी और उन्होंने पिछली तिमाही के मुकाबले संयुक्त रूप से 0.05 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है।
झुनझुनवाला दंपत्ति ने दिसंबर 2015 में Aptech में निवेश किया था। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने अपनी फर्म रेयर इक्विटी के जरिए भी Aptech में निवेश किया हुआ है और मार्च तिमाही के अंत में इसके पास कंपनी की 20.42 फीसदी हिस्सेदारी या 84,43,472 इक्विटी शेयर थे।
ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के Aptech में किए निवेश की कुल वैल्यू 350 करोड़ रुपये है। इसमें रेयर इक्विटी के जरिए Aptech में किए निवेश को नहीं शामिल किया गया है।
13 अप्रैल को एप्टेक के शेयर बीएसई पर 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 358.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन करीब 1,483.05 करोड़ रुपये थी। एप्टेक के शेयरों ने जनवरी महीने में 447.95 रुपये का अपना 52 हफ्तों का नया हाई छुआ था। हालांकि उसके बाद इस शेयर में गिरावट का दौर जारी है। साल 2022 में अभी तक एप्टेक के शेयरों की कीमत 16 फीसदी गिर गई है।
हालांकि अगर पिछले एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो, एप्टेक ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 76 फीसदी का सॉलिड रिटर्न दिया है। 1986 में शुरू हुई एप्टेक वोकेशनल ट्रेनिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक भारतीय कंपनी है।