Credit Cards

Adani ग्रुप के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 साल में दिया 7700% का रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

पिछले 1 साल में Adani Transmission में 175 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 6 साल में यह शेयर 35 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है और इस अवधि में इसने करीब 7700 फीसदी की तेजी दिखाई है.

अपडेटेड Apr 16, 2022 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 6 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 78 लाख रुपये मिल रहे होते।

Multibagger stock: दुनिया भर के बाजारों में रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके चलते बढ़ती महंगाई की वजह से भारी उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता का माहौल देखने को मिल रहा है। इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय स्टॉक मार्केट में वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में करीब 90 मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है जबकि पूरे वित्त वर्ष 2022 में 190 स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इनमें से कुछ स्टॉक ऐसे है जो काफी लंबे समय से अपने शेयरधारकों के लिए दुधारू गाय का काम कर रहे है।

Adani Transmission का शेयर एक ऐसा ही शेयर है।

पिछले 1 साल में Adani Transmission में 175 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 6 साल में यह शेयर 35 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है और इस अवधि में इसने करीब 7700 फीसदी की तेजी दिखाई है।

Adani Transmission शेयर प्राइस हिस्ट्री


Adani Transmission शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2305 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 17 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि इस साल अब तक यह शेयर 1730 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है। इस साल अब तक इस शेयर ने 56 फीसदी की तेजी आई है।

वहीं पिछले 6 महीने में Adani ग्रुप का यह स्टॉक 1748 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में यह शेयर 54 फीसदी भागा है।

पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 175 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 990 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है जबकि पिछले 5 साल में यह स्टॉक 85 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है। पिछले 5 साल के दौरान इस स्टॉक में 3075 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वहीं पिछले 6 साल के दौरान Adani ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 78 गुने की बढ़त दिखाते हुए 34.70 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये पर आ गया है।

छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार 2% फिसला, आईटी और टेलिकॉम को लगा सबसे बड़ा झटका

1 लाख रुपये को 6 साल में बनाएं 78 लाख रुपये

Adani Transmission के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने अदानी ग्रुप के इस शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए रहे होते तो आज उसको 1.17 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने इस साल की शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाए रहे होते तो आज उसको 1.56 लाख मिल रहे होते। इसी तरह किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 महीने पहले इस स्टॉक 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.54 लाख मिल रहे होते।

वहीं अगर किसी निवेशक ने अदानी ग्रुप के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 2.75 लाख मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने आज के 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 31.75 लाख रुपये मिल रहे होते।

वहीं अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 6 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 78 लाख रुपये मिल रहे होते।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 16, 2022 1:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।