Ceiling Fans खरीदते समय सावधान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया सही तरीका

How to buy Ceiling Fans: सर्दियों के चलते सीलिंग फैन की बिक्री थोड़ी सुस्त हुई है लेकिन सर्दियों के उतार के साथ इसकी बिक्री में तेज चढ़ान दिखेगा। इसकी खरीदारी करते समय बस मार्केट में गए और एक सीलिंग फैन खरीद लिए, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसकी खरीदारी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ पैरामीटर बताए हैं कि कैसे सही सीलिंग फैन चुनें

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
खरीदने से पहले पंखों पर भारतीय मानक संस्थान चिह्न या ISI Mark की जांच जरूर कर लें। (File Photo- Pexels)

How to buy Ceiling Fans: सीलिंग फैन यानी छत से लगे पंखे लगभग हर घर में होते हैं। इस समय सर्दियों के चलते इसकी बिक्री थोड़ी सुस्त हुई है लेकिन सर्दियों के उतार के साथ इसकी बिक्री में तेज चढ़ान दिखेगा। इसकी खरीदारी करते समय बस मार्केट में गए और एक सीलिंग फैन खरीद लिए, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसकी खरीदारी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ पैरामीटर बताए हैं कि कैसे सही सीलिंग फैन चुनें। उन्होंने इसे लेकर शुक्रवार 24 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अगली बारी सीलिंग फैन खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया है।

ISI Mark की जरूर कर लें पड़ताल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियों में सीलिंग फैन से जुड़े नियमों में अहम बदलावों पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ता मंत्रालय ने उपभोक्ताओं के लाभ के लिए कड़े सुरक्षा नियम लागू किए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे खरीदने से पहले पंखों पर भारतीय मानक संस्थान चिह्न या ISI Mark की जांच जरूर कर लें।


नियमों में क्या हुआ बदलाव

मंत्रालय ने सभी पंखा कंपनियों को आदेश दिया है कि फरवरी 2024 से बेचे जाने वाले सभी सीलिंग पंखों पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का ISI Mark जरूर होना चाहिए। बिना आईएसआई मार्क वाले पंखों की बिक्री, स्टोर करने या निर्यात की अनुमति नहीं दी मिलेगी। मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं होता है तो पहली बार उल्लंघन करने वालों को 2 लाख रुपये का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है।

Business Idea: शुरू करें केला से कागज बनाने का अनोखा बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति

इसके अलावा बार-बार उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना या प्रोडक्ट के मूल्य का 10 गुना तक की वसूली हो सकती है। पीयूष गोयल के वीडियो पोस्ट के मुताबिक इसके जरिए यह सुनिश्चित होगा कि छत के पंखे अच्छी गुणवत्ता वाले हों और इस प्रकार उपभोक्ता सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 27, 2023 9:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।