Credit Cards

Cryptocurrency Price Today: बीते 24 घंटों में Terra Luna में आई 55 फीसदी की रैली, पिछले हफ्ते हो गया था क्रैश

बीते 24 घंटों में टेरा 0.07 डॉलर और Terra (Luna) 0.00021 पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड May 23, 2022 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
बीते हफ्ते Terra Luna अपने 1 डॉलर की वैल्यू से क्रैश कर गया था।

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी Terra USD (UST) में 10 फीसदी की तेजी और इसके क्रिप्टो Terra (Luna) में 55 फीसदी की रैली आई। बीते 24 घंटों में टेरा 0.07 डॉलर और Terra (Luna) 0.00021 पर कारोबार करता नजर आया। बीते हफ्ते ये अपने 1 डॉलर की वैल्यू से क्रैश कर गया था।

TerraUSD को हुआ इतना नुकसान

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार TerraUSD के क्रैश से पहले लूना का मार्केट वैल्यू 20 बिलियन डॉलर से अधिक गिरकर लगभग 840 मिलियन डॉलर हो गया। अपने पीक से गिरने के बाद से UST को लगभग 17.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।


ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्ट्रोकरेंसी बिटकॉइन 2.29 फीसदी चढ़ा और 30,115 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। इथेरियम 2.54 फीसदी चढ़ा और यह 2,022 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। USDT Tether ने पिछले 24 घंटों में कीमत में 0.03 की तेजी देखी और ये 0.9991 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, USDC के स्थिर शेयरों ने अपने मूल्य में 0.01 प्रतिशत की गिरावट देखी और ये 1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

Dogecoin में रही तेजी

BNB टोकन 1.42 फीसदी बढ़ा है। XRP पिछले 24 घंटों में अपने मूल्य से 1.41 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। ADA क्रिप्टो में 2.10 फीसदी की तेजी दिखाई दी। सोलाना 3.61 फीसदी चढ़ा। BinanceUSD 0.07 प्रतिशत नीचे है और 1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। सबसे फेमस Dogecoin 1.34 प्रतिशत ऊपर रहा।

Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।