BSE Sensex 11 दिसंबर को 70,000 का लेवल पार कर गया। इससे निवेशकों में खुशी है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टिंग एक लंबा सफर है। इसमें ऐसे पड़ाव आते रहते हैं। मार्केट में आने वाले उतार-चढ़ाव के बीच उन्हें अपने लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट और स्ट्रेटेजी से फोकस हटाना नहीं चाहिए। स्टॉक मार्केट्स के नई ऊंचाई पर पहुंच जाने के बाद मनीकंट्रोल ने कई एक्सपर्ट्स से बातकर यह जानने की कोशिश की कि निवेशकों को क्या करना चाहिए। InCred Wealth के सीईओ नितिन राव ने कहा कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म गेंस के पीछे नहीं भागना चाहिए। उन्होंने इमोशंस के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए। बाजार में उतार-चढ़ाव को देख निवेश से जुड़े फैसले लेना ठीक नहीं है। इनवेस्टर्स को अपने इनवेस्टमेंट प्लान के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए।
निवेश से पहले ये दो काम जरूर कर लें
राव ने कहा कि हर व्यक्ति को निवेश करने से पहले फाइनेंशियल प्रोटेक्शन के उपाय करने चाहिए। इसके लिए एक अच्छा टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी है। फिर, एक ज्यादा कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्रायरिटी में होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति रिटायर करने जा रहा है तो उसे अपने पैसे को वैल्यू को गिरने से बचाने पर फोकस करना होगा। अगर आपका लक्ष्य सिर्फ 6 से 18 महीने दूर है तो आपको अपने पैसे शेयरों से निकालकर डेट में रखना ठीक रहेगा।
अपने लक्ष्य के हिसाब से उठाए कदम
Rupee With Rushabh Investment Services के फाउंडर ऋषभ देसाई ने कहा, "हमें नहीं पता कि आगे मार्केट की दिशा क्या होगी...मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स काफी चढ़ चुके हैं। वैल्यूएशंस बहुत बढ़ गई है। अगर किसी इनवेस्टर ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है या लक्ष्य करीब है तो उसके लिए शेयरों से पैसे निकालकर उसे डेट में रखना सही होगा।" इस साल Sensex 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी 50 इस दौरान 15 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि, शेयर लंबी अवधि के निवेश के लिए सबसे अच्छा एसेट क्लास है, लेकिन स्टॉक्स की कीमतों को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है।
10 लाख रुपये के निवेश के लिए स्ट्रेटेजी
आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर मिलेगा मोटा मुनाफा? इस सवाल के जवाब में Full Circle Financial Planners and Advisors के फाउंडर कल्पेशन एन अशर ने कहा कि किसी युवा निवेशक जिसकी उम्र 30 साल है वह अपना 25-30 फीसदी पैसा डेट म्यूचुअल फंड में रख सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरेस्ट रेट पीक पर पहुंच जाने के बाद रेट कट की उम्मीद है। ऐसे में फिक्स्ड इनकम फंड के निवेशकों को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि मार्केट ऑल-टाइम हाई पर है। आगे लोकसभा चुनाव भी हैं तो 20 फीसदी पैसे का एकमुश्त निवेश शेयरों में करना ठीक होगा। बाकी पैसे को छह महीने के दौरान सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश किया जा सकता है।