17 जून 2025 को आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है। यह तिथि दोपहर 03.52 बजे तक रहेगी। इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। इस तिथि पर चंद्रमा मेष राशि में मौजूद होंगे। इस तिथि पर पूर्व शतभिषा नक्षत्र रहेगा। इसके साथ ही, इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक । राहुकाल का समय दोपहर 02.02 बजे से दोपहर 03.52 बजे तक है। इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।