Mahalaxmi Rajyog: दिवाली का त्योहार आने वाला है। कार्तिक मास की अमावस्या को मनाए जाने वाले इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है। ये त्योहार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा पाने का विशेष अवसर होता है। इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू हो रही है और 21 अक्टूबर शाम को 5:54 बजे तक रहेगी। इसलिए प्रदोष काल और निशीथ काल को देखते हुए दिवाली 20 अक्टूबर को होगी। वहीं, उदया तिथि के अनुसार त्योहार मनाने वाले लोग 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन करेंगे।