ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। किसी राशि या नक्षत्र में इनके प्रवेश करने का असर सभी राशियों पर पड़ता है। ज्योतिष में मान्यता है कि सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि और नक्षत्र में परिवर्तन करते रहते हैं। इसका परिणाम सभी राशियों पर पड़ता है। इसी क्रम में सूर्य ग्रह 3 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। पंचाग के अनुसार सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन 3 अगस्त 2025 को सुबह 4.16 बजे होगा। इस नक्षत्र में सूर्य 16 अगस्त तक विराजमान रहेंगे। 27 नक्षत्र में से अश्लेषा नक्षत्र का स्थान 9वां है। इसके स्वामि बुध हैं और ये कर्क राशि के अंतर्गत आता है। इसके स्वामी सर्प हैं और कुछ मान्यताओं के अनुसार कलियुग का आगमन भी इसी नक्षत्र में हुआ है। आइए जानते हैं इस नक्षत्र परिवर्तन से कौन सी राशियां सीधे तौर से होंगी प्रभावित।
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश शुभ फल देने वाला होगा। इस राशी वालों को नौकरी में उच्च पद मिल सकता है, वहीं नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को भी सफलता के योग बन रहे हैं। व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही, धन लाभ के जबरदस्त योग बन रहे हैं। अविवाहित जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है।
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चित राशि वालों के लिए विशेष रूप से फलदायी होगा। इस राशि में विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे नतीजे मिलेंगे। वहीं कुछ जातकों को लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं। इस यात्रों के दौरान आपके मजबूत संबंध बनेंगे, जो भविष्य में बहुत लाभकारी होंगे। बिजनेस करने वाले जाकतों को फायदा हो सकता है, जिससे आर्थिक दबाव कम होगा और मानसिक शांति आएगी।
मीन राशि के जातक सूर्य के गोचर के दौरान नया कारोबार शुरू कर सकते हैं, जिसमें उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है। अपनी मेहनत और कोशिशों के दम पर इस राशि वालों की समाज में छवि बेहतर होगी। परिवार और जीवनसाथी के साथ संबंधों में अनुकूलता आएगी। रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। इन्हें संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।