Credit Cards

इस कंपनी ने कर दिया कमाल, बना डाली उड़ने वाली कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर

world first flying car: जमीन में चलने वाली कार तो लगभग सभी ने देखी होगी लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाली कार देखी है। आप सोच रहे होंगे की ये क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे जो हवाई जहाज की तरह आसमान में उड़ सकता है।

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका की अलेफ कंपनी ने बना डाली फ्लाइंग कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर

world first flying car: जमीन में चलने वाली कार तो लगभग सभी ने देखी होगी लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाली कार देखी है। आप सोच रहे होंगे की ये क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे जो हवाई जहाज की तरह आसमान में उड़ सकता है। वैसे भी कई कंपनियां फ्लाइंग कार यानी उड़ने वाली कारों पर काम कर रही हैं। लेकिन अमेरिका की एक कंपनी अलेफ (Alef) ने फ्लाइंग कार बना ली है और अब इस कार की टेस्टिंग बाकी रह गई है। हालांकि, टेस्टिंग से पहले कंपनी को हजारों प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको भविष्य में कारें उड़ती हुई दिखाई देंगी और ट्रांसपोर्टेशन को पूरी तरह बदल देंगी। चलिए जानते हैं फ्लाइंग कार की खासियत और कंपनी का प्लान।

कंपनी का प्लान

अलेफ कंपनी पिछले एक दशक से फ्लाइंग कार बनाने के मिशन पर काम कर रही है। अब जाकर कंपनी ने अपने लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ठोस कदम रख दिया है। कंपनी का पहला लक्ष्य मॉडल जीरो अल्ट्रालाइट (Model Zero Ultralight) लॉन्च करना है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य मॉडल्स को पेश किया जाएगा और फिर कमर्शियल उपयोग के लिए मॉडल ए (Model A) को बाजार में उतारा जाएगा। कार के टेस्टिंग के लिए कंपनी ने सिलिकॉन वैली के दो प्रमुख एयरपोर्ट, हॉलिस्टर और हाफ मून बे के साथ समझौता किया है। यहां पर इसकी टेस्टिंग वास्तविक उड़ानों के बीच की जाएगी ताकि इसकी सुरक्षा और क्षमता को टेस्ट किया जा सके।


परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार

अलेफ ने इस साल की शुरुआत में एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया था, जिसमें अल्ट्रालाइट (Ultralight) मॉडल की झलक दिखाई गई थी। कंपनी अब अपने अल्ट्रालाइट मॉडल को इन दोनों एयरपोर्ट्स पर परीक्षण के लिए तैयार कर रही है। परीक्षण में यह जांचा जाएगा कि कार हवा में मौजूद अन्य एयरक्राफ्ट्स के साथ कितनी सुरक्षित और प्रभावी ढंग से तालमेल बिठा सकती है। कंपनी के अनुसार ये दोनों एयरपोर्ट भविष्य में उड़ने वाली कारों के लिए एक बेस का काम भी कर सकते हैं।

कैसे काम करेगी यह कार?

अलेफ की वेबसाइट के अनुसार कंपनी पिछले करीब 10 सालों से इस उड़ने वाली कार पर काम कर रही है। कंपनी का मकसद सबसे पहले अपने Alef Model A प्रोडक्ट को मार्केट में लाना है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में उड़ने की क्षमता भी रखती है। कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी अल्ट्रालाइट कैटेगरी में आती है, जिसका मतलब है कि इसे उड़ाने के लिए किसी कानूनी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। जैसे कि इसे केवल दिन में उड़ाया जा सकता है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों के ऊपर उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।

फीचर्स और कीमत

यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और इसमें आधुनिक बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार इसकी ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर (200 मील) और उड़ने की रेंज 177 किलोमीटर (110 मील) होगी। 2022 में जब इसका प्रोटोटाइप सामने आया था, तभी से यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी टेस्ला या किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ी से कम एनर्जी का इस्तेमाल करती है।

अलेफ को अब तक 3,300 से अधिक प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि लोग इस कार को लेकर कितने उत्साहित हैं। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख डॉलर यानी लगभग 2.5 करोड़ रुपये होगी। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर मात्र 150 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) का टोकन देकर इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, कुछ ग्राहक 1,500 डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपये) देकर प्रायोरिटी क्यू में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TVS Orbiter vs iQube: अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करेंगे दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर और माइलेज में हैं दमदार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।