August auto sales : बाजार में शॉर्ट कवरिंग की रफ्तार बढ़ी है। GDP के अच्छे आंकड़ों और ऑटो बिक्री ने बाजार का मूड सुधारा है। निफ्टी करीब 175 अंक चढ़कर 24600 के पास दिख रहा है। ICICI BANK, M&M, इंफोसिस और RIL ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। अगस्त में अनुमान से अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में दिख रहे हैं। ऑटो इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से हैं। अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री 5 फीसदी और TVS मोटर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी। अशोक लेलैंड ने भी 5 फीसदी ज्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं। वहीं, आयशर के रॉयल एनफील्ड की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है।
अगस्त में ऑटो बिक्री के आंकड़े अनुमान से अच्छे रहे हैं। PM मोदी के 15 अगस्त को GST कटौती के एलान के बाद आशंका थी कि ऑटो बिक्री में कमी देखने को मिलेगी लेकिन वो गलत साबित हुई।
अगस्त में अनुमान से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। GST कटौती के एलान के बाद बिक्री घटने की आशंका फेल हो गई है। GST कटौती एलान के बावजूद अगस्त में खूब गाड़ियां बिकी हैं। इस अवधि में टू-व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री जोरदार रही है।
बजाज ऑटो: अगस्त ऑटो बिक्री
अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ी है। अगस्त कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 4.17 लाख यूनिट रही है। कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 2.32 लाख यूनिट रही है। वहीं, एक्सपोर्ट 29 फीसदी बढ़कर 1.85 लाख यूनिट रहा है।
TVS मोटर: अगस्त ऑटो बिक्री
अगस्त में TVS मोटर की कुल बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 5.09 लाख यूनिट रही है। टू-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 4.90 लाख यूनिट रही है। घरेलू 2-Wh बिक्री सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 3.68 लाख यूनिट रही है। इस अवधि में कुल एक्सपोर्ट 35 फीसदी बढ़कर 1.35 Lk यूनिट रहा है। वहीं, कंपनी की 3-व्हीलर बिक्री 47 फीसदी बढ़कर 18,748 यूनिट रही है।
आयशर मोटर्स: अगस्त ऑटो बिक्री
अगस्त में आयशर मोटर्स की कुल VECV बिक्री सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 7,167 यूनिट रही है। कंपनी की घरेलू CV बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 6,331 यूनिट रही है।
एस्कॉर्ट्स: अगस्त ऑटो बिक्री
अगस्त में एस्कॉर्ट्स का ट्रैक्टर एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 35.5 फीसदी बढ़ा है। वहीं, घरेलू ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 7,902 यूनिट रही है।
अशोक लेलैंड: अगस्त ऑटो बिक्री
अगस्त में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री 15,239 यूनिट (14,967 का अनुमान था)रही है। अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 15,239 यूनिट (YoY) रही है। M&HCV बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 9,381 यूनिट (YoY) रही है। LCV बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 5,858 यूनिट (YoY)रही है। कंपनी की घरेलू बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 13,622 यूनिट (YoY) रही है।