Bajaj Pulsar NS400 Z UG: बजाज ने अपनी सबसे फेमस बाइक Pulsar को अपडेट करते हुए Pulsar NS400 Z UG लॉन्च कर दिया है। Dominar सीरीज के अपडेट के बाद आई इस Pulsar में बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा टॉप स्पीड, तेज एक्सीलरेशन और नए फीचर्स दिए गए है। नई Pulsar में कई हार्डवेयर अपग्रेड और नए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिए गए है। यह पुराने मॉडल से लगभग 7,000 रुपये महंगी है। आइए आपको बताते हैं नई Pulsar के फीचर्स और कितनी है कीमत।
6.4 सेकंड में पकड़ लेगी 0 से 100 kmph की स्पीड
Bajaj के इस नए Pulsar मॉडल में पावर में काफी बढ़ोतरी की गई है। इसमें अब 373 cc के सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन की जगह 40 PS से 43 PS का पावर मिलेगा, जो 9,000 rpm पर आएगा। टॉर्क आउटपुट 35 Nm पर ही रहेगा, लेकिन अब बाइक राइडर 7,500 rpm पर इसका पीक एक्सपीरियंस कर सकेंगे। Bajaj ने स्पोर्ट मोड में रेडलाइन को 10,700 rpm तक बढ़ा दिया है, जो पहले से 1,000 rpm ज्यादा है। इसका सीधा असर परफॉर्मेंस पर दिखा है। 0 से 60 kmph की स्पीड अब 3.2 सेकंड की जगह 2.7 सेकंड में पकड़ी जा सकेगी, वहीं 0 से 100 kmph की स्पीड अब 6.4 सेकंड में मिलेगी, जो पहले 7.5 सेकंड थी।
Bajaj के अनुसार गाड़ी की टॉप स्पीड 150 kmph से बढ़कर 157 kmph हो गई है। हालांकि, परफॉर्मेंस अपग्रेड के बावजूद फ्यूल एफिशिएंसी पहले की तरह 28 kmpl ही रहेगी। यानी कुल मिलाकर नई Pulsar NS400 Z UG में पहले के पल्सर के मुकाबले ज्यादा पावर देखने को मिलेगा।
मैकेनिकल बदलाव के साथ आए कई नए फीचर्स
Pulsar NS400 Z UG में मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं। अब इसमें पीछे की तरफ चौड़ा 150-सेक्शन वाला स्टील रेडियल टायर दिया गया है, जबकि पहले यहां बायस-प्लाई टायर होता था। आगे भी बायस-प्लाई की जगह रेडियल यूनिट लगाई गई है जिससे बेहतर और मजबूत पकड़ मिलेगी और राइडिंग का अनुभव और भी मजेदार होगा। इस मॉडल के ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ सिंटर्ड पैड्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे रोकने की दूरी 7 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। अपडेट में Bajaj का अपना स्पोर्ट शिफ्ट सिस्टम भी शामिल किया गया है, जिससे क्लच का इस्तेमाल किए बिना दोनों दिशाओं में फुल-थ्रॉटल पर गियर शिफ्ट किए जा सकेंगे।
इस ब्रेकिंग सेटअप में 320 mm का फ्रंट डिस्क और 230 mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसे डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है। इसका पावर-टू-वेट रेश्यो 247 PS प्रति टन है। अपनी कीमत और कई परफॉर्मेंस अपग्रेड को देखते हुए, यह नई Pulsar NS400 Z UG बाइक राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
2025 Bajaj Pulsar NS400Z की शुरुआती कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अपनी प्राइस रेंज में यह बाइक बहुत ही आकर्षक ऑप्शन बनती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस नए मॉडल को पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया है।