कितनी कम होगी Maruti Baleno की कीमत?
मारुति सुजुकी की एक्स-शोरूम प्राइस 6.74 लाख रुपये से शुरू होकर 9.96 लाख रुपये तक जाती है, जिसमें 28% जीएसटी दर शामिल होता है। नया जीएसटी रेट लागू होने के बाद इस पर 18% जीएसटी लगेगा। वहीं, जीएसटी दर घटने से बलेनो की कीमत में 60 हजार रुपये तक की कमी आ सकती है। यह कीमत में अच्छी-खासी गिरावट है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
GST में क्या बदलाव हुए?
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी दरों को कम करने का ऐलान किया गया है। नई दरों के तहत सब-4 मीटर कार और 1200cc पेट्रोल या 1500cc डीजल से कम क्षमता वाली गाड़ियों पर जीएसटी दरों को घटाकर 18% कर दिया गया है। पहले इन गाड़ियों पर 28% टैक्स और 1% सेस लगता था। इसके अलावा, अब 4 मीटर से लंबी और 1200cc से ज्यादा पेट्रोल इंजन या 1500cc से ज्यादा डीजल इंजन वाली कारों पर केवल 40% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 28% जीएसटी के साथ लगभग 22% सेस भी वसूला जाता था। नए बदलाव से उम्मीद है कि गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी।