Get App

GST कटौती का फायदा, Maruti Baleno हुई लगभग 60 हजार रुपये तक सस्ती! खरीदने से पहले जान लें कीमत

हाल ही में केंद्र सरकार ने नए जीएसटी स्लैब को मंजूरी देते हुए गाड़ियों और मोटरसाइकल पर लगने वाले जीएसटी दर को कम कर दिया है। सरकार ने छोटी से लेकर बड़ी, हर तरह की गाड़ियों पर जीएसटी में छूट दी है। इसी कड़ी में आज हम आपको मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत में आने वाली कमी के बारे में जानकारी देंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 14:28
GST कटौती का फायदा, Maruti Baleno हुई लगभग 60 हजार रुपये तक सस्ती! खरीदने से पहले जान लें कीमत

कितनी कम होगी Maruti Baleno की कीमत?
मारुति सुजुकी की एक्स-शोरूम प्राइस 6.74 लाख रुपये से शुरू होकर 9.96 लाख रुपये तक जाती है, जिसमें 28% जीएसटी दर शामिल होता है। नया जीएसटी रेट लागू होने के बाद इस पर 18% जीएसटी लगेगा। वहीं, जीएसटी दर घटने से बलेनो की कीमत में 60 हजार रुपये तक की कमी आ सकती है। यह कीमत में अच्छी-खासी गिरावट है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

GST में क्या बदलाव हुए?
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी दरों को कम करने का ऐलान किया गया है। नई दरों के तहत सब-4 मीटर कार और 1200cc पेट्रोल या 1500cc डीजल से कम क्षमता वाली गाड़ियों पर जीएसटी दरों को घटाकर 18% कर दिया गया है। पहले इन गाड़ियों पर 28% टैक्स और 1% सेस लगता था। इसके अलावा, अब 4 मीटर से लंबी और 1200cc से ज्यादा पेट्रोल इंजन या 1500cc से ज्यादा डीजल इंजन वाली कारों पर केवल 40% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 28% जीएसटी के साथ लगभग 22% सेस भी वसूला जाता था। नए बदलाव से उम्मीद है कि गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 13, 2025 2:28 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें