2 लाख की डाउनपेमेंट पर घर लाएं Tata Nexon, जानें कितनी बनेगी EMI

अगर आप फोर-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो भी TATA के ब्रांड की तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारतीय निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से सब फोर मीटर SUV सेगमेंट में Tata Nexon को भी ऑफर किया जाता है।

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 13:24
Story continues below Advertisement
अगर आप फोर-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो भी TATA के ब्रांड की तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारतीय निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से सब फोर मीटर SUV सेगमेंट में Tata Nexon को भी ऑफर किया जाता है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और यह सोच रहे हैं कि 2 लाख का डाउनपेमेंट देने के बाद कितना EMI देना होगा। तो हम आपको इस आर्टिकल में EMI से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

Tata Nexon की कीमत
Tata Nexon के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये हैं। इस गाड़ी को अगर आप दिल्ली से खरीदते हैं तो आपको लगभग 63 हजार रुपये RTO चार्ज और 36 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Tata Nexon की ऑन रोड कीमत करीब 9 लाख रुपये हो जाएगी।

2 लाख Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI?
अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देने के बाद 7 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ 7 साल के लिए 7 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 11264 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी कार?
अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ 7 साल के लिए 7 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 11264 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में आपको Tata Nexon के लिए करीब 2.64 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 11.46 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे है मुकाबला?
Tata Nexon का बाजार में सीधा मुकाबला Skoda Kylaq, Kia Syros, Kia Sonet, Maruti Breeza, Hyundai Venue जैसी SUV के साथ होता है।