Tesla India: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला की इंडियन मार्केट में पिछले महीने एंट्री हुई। भारतीय कार बाजार में टेस्ला के आने बाद उसकी कार की कीमतों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। टेस्ला ने हाल ही में मुंबई के बाद दिल्ली में भी अपना दूसरा शोरूम खोला है। दिल्ली में टेस्ला का नया शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास वर्ल्डमार्क 3 एरोसिटी में खुला है। हालांकि, टेस्ला मॉडल Y की ऑन-रोड कीमत दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में अलग-अलग है। आइए आपको बताते हैं कहा मिलेगी सबसे सस्ती टेस्ला।
पहले जानिए भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y के फीचर्स
टेस्ला ने भारतीय मार्केट में फिलहाल अपने मॉडल Y को लॉन्च किया है। यह छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 'स्टील्थ ग्रे' कलर को छोड़कर बाकी रंगों के लिए एक्स्ट्रा कीमत चुकानी होगी। मॉडल Y का लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 8 एक्सटीरियर कैमरे, 5-सीट कॉन्फिगरेशन, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें और हैंड-फ्री पावर ओपनिंग ट्रंक जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है।
टेस्ला मॉडल Y की शहर-वार कीमतें
एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव की ऑन-रोड कीमत इन शहरों में कुछ इस प्रकार है:
गुरुग्राम: लगभग ₹66.76 लाख
इसका मतलब यह है कि आपको गुरुग्राम में टेस्ला मॉडल Y खरीदने पर दिल्ली या मुंबई की तुलना में लगभग ₹5.7 लाख ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
गुरुग्राम में क्यों है सबसे महंगी टेस्ला?
टेस्ला मॉडल Y की कीमत में यह बड़ा अंतर मुख्य रूप से अन्य राज्यों की अपेक्षा हरियाणा में लगने वाले अधिक रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क के कारण है। जबकि दिल्ली और मुंबई में रोड टैक्स और अन्य शुल्क ₹7,000 और ₹7,500 हैं, जबकि हरियाणा में यह काफी अधिक है। यही वजह है कि गुरुग्राम के खरीदारों को टेस्ला मॉडल Y के लिए लाखों रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।
किसी भी कार की ऑन-रोड कीमत में कई चीजें शामिल होती हैं, जिनमें एक्स-शोरूम प्राइस, आरटीओ (RTO) चार्ज, बीमा और अन्य संभावित शुल्क शामिल होते है।