Tesla in Delhi: पिछले महीने एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी टेस्ला की एंट्री इंडियन मार्केट में हुई। कंपनी ने मुंबई में देश का अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला। अब 11 अगस्त को टेस्ला दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है।टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'दिल्ली आ रहे हैं, बने रहें।' दिल्ली में टेस्ला का नया शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास वर्ल्डमार्क 3 एरोसिटी में खोला जाएगा।
टेस्ला मॉडल Y के साथ भारत में एंट्री
टेस्ला ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी टेस्ला मॉडल Y के साथ आधिकारिक तौर पर एंट्री की है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग ₹60 लाख है। यह कार दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगी। रियर-व्हील ड्राइव की कीमत ₹60 लाख है। वहीं लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत ₹68 लाख है। ग्राहकों के पास ₹6 लाख एक्स्ट्रा देकर 'फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD)' पैकेज खरीदने का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
जानिए टेस्ला मॉडल Y के फीचर्स
भारत में कंपनी ने फिलहाल मॉडल Y को ही लॉन्च किया है। यह छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें से केवल 'स्टील्थ ग्रे' के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। बाकी रंगों के लिए एक्स्ट्रा कीमत चुकानी होगी। लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कार में 8 एक्सटीरियर कैमरे, 5-सीट कॉन्फ़िगरेशन, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें और हैंड-फ्री पावर ओपनिंग ट्रंक जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
कब तक रोड पर दिखेगी टेस्ला?
फिलहाल टेस्ला की वेबसाइट पर मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में बुकिंग और रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी इस साल की तीसरी तिमाही (Q3 2025) में शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी ने मुंबई के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी चार्जिंग सुविधा देने की योजना बनाई है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी ने अपना पहला चार्जिंग स्टेशन भी शुरू कर दिया है।