Credit Cards

Grok AI: एलॉन मस्क का ऐलान, बहुत जल्द Tesla गाड़ियों में आएगा Grok AI

Grok AI in Tesla: टेस्ला गाड़ियों में Grok हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा जो यूजर्स के कमांड का जवाब दे सकेगा। ड्राइवर रास्तों, ट्रैफिक की स्थिति या गाड़ी की खराबी के बारे में सवाल पूछ सकेंगे और Grok रियल टाइम में जवाब देगा

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:57 PM
Story continues below Advertisement
Grok एक जेनेरेटिव AI चैटबॉट है जिसे मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI ने बनाया है

Grok AI in Tesla: एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI द्वारा बनाया गया AI चैटबॉट Grok अगले हफ्ते से Tesla गाड़ियों में आना शुरू हो जाएगा। यह कदम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने के एलॉन मस्क के प्रयासों में एक बड़ा मोड़ है। अब Tesla चलाने वालों को गाड़ी में ही सीधे वॉयस से चलने वाला असिस्टेंट मिल जाएगा। यह एलन मस्क की अपनी कंपनियों- Tesla, xAI, SpaceX और X को एक साझा AI-बेस्ड इकोसिस्टम के तहत लाने की बड़ी योजना का भी हिस्सा है।

यह जानकारी एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेशन लगभग पूरा हो चुका है। Grok उन Tesla यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सब्सक्रिप्शन है। इससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा क्योंकि अब रियल-टाइम में बातचीत की जा सकेगी।

जानिए क्या है Grok?


Grok एक जेनेरेटिव AI चैटबॉट है जिसे मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI ने बनाया है। इसे पहली बार 2023 में पेश किया गया था और तब से इसमें कई अपडेट्स हुए है। इसका लेटेस्ट वर्जन Grok 4 इस हफ्ते ही रिलीज किया गया। नए वर्जन में बेहतर सोचने की क्षमता, तेज रिस्पॉन्स टाइम और गणित की समस्याओं को हल करने या तुरंत विजुअल जेनरेट करने जैसे जटिल कार्यों को करने की क्षमता है। इसे अंदरूनी तौर पर कई AI एजेंटों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी डिजाइन किया गया है, जिससे यह उच्च-स्तरीय सोच और कई चरणों वाले कमांड के लिए बेहतर अनुकूल है।

Tesla में कैसे करेगा काम?

Tesla गाड़ियों में Grok हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा जो यूजर्स के कमांड का जवाब दे सकेगा। ड्राइवर रास्तों, ट्रैफिक की स्थिति या गाड़ी की खराबी के बारे में सवाल पूछ सकेंगे और Grok रियल टाइम में जवाब देगा। इस सिस्टम को बातचीत करने और कॉन्टेक्स्ट को समझने के लिए ट्रेन किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य इन-कार इंटरेक्शन को आसान और अधिक सहज बनाना है। जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट को सीधे Tesla इंटरफेस में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे ड्राइवरों को थर्ड-पार्टी डिवाइस या सॉफ्टवेयर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।