अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही कई फोर व्हीलर कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों में कमी कर रही हैं। जिसमें Maruti Suzuki भी शामिल है। कंपनी ने अपने हैचबैक स्विफ्ट की कीमतों में कमी कर इसे और भी किफायती बना दिया है। ऐसे में अब प्राइस स्ट्रक्चर के तहत ग्राहकों को 1.06 लाख रुपये तक की बचत का सीधा फायदा मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि मारुति स्विफ्ट के किस वैरिएंट पर आपको सबसे ज्यादा छूट मिलने वाली है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है। इस गाड़ी के अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Swift CNG के फीचर्स
पेट्रोल वर्जन के अलावा Maruti Swift CNG की भारतीय मार्केट ज्यादा डिमांड है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख से 9.20 लाख रुपये तक जाती है। CNG मोड में यह 32.85 Km/kg का माइलेज देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग्स, 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple Car Play Connectivity, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें LED हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs), 15-इंच अलॉय व्हील्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।