Credit Cards

Harley-Davidson की इन दो बाइक पर मिल रही भारी छूट, फीचर्स और लुक के मामले हैं जबदस्त

अगर आप Harley-Davidson जैसे महंगे बाइक के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Harley-Davidson अगस्त 2025 में अपनी दो मोटरसाइकिल Harley-Davidson Fat Boy और Fat Bob पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
Harley-Davidson Fat Boy और Fat Bob पर मिल रही भारी छूट

अगर आप Harley-Davidson जैसे महंगे बाइक के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Harley-Davidson अगस्त 2025 में अपनी दो मोटरसाइकिल Harley-Davidson Fat Boy और Fat Bob पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। यह दोनों ही क्रूजर मोटरसाइकिल है और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इतना ही नहीं इनका इंजन बहुत ज्यादा पावरफुल है। आइए डिटेल में जानते हैं कि इन दोनों मोटरसाइकिल पर मिलने वाले ऑफर्स, कीमत और फीचर्स के बारे में।

Harley-Davidson पर डिस्काउंट

Harley-Davidson की पावरफुल बाइक Fat Boy और Fat Bob पर अगस्त 2025 में शानदार छूट मिल रही है। दोनों ही मोटरसाइकिलों के 2024 मॉडल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जो कुछ शोरूम्स में एक्स्ट्रा ऑफर्स के साथ 3 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। ये बाइक्स दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स और बेहतरी परफॉर्मेंस से लैस हैं।


 

Harley Davidson Fat Bob के फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलता है, जिसमें लो बीम, हाई बीम और सिग्नेचर पोजिशन लाइट शामिल है। साथ ही, इंटीग्रेटेड मल्टी-फंक्शन LED स्टॉप/टेल/टर्न सिग्नल और इनकैन्डेसेंट बुलेट टर्न सिग्नल भी दिए गए हैं। बाइक में 4-इंच का एनालॉग टैकोमीटर लगा है, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, क्लॉक, ट्रिप और रेंज की जानकारी मिलती है।
  • इस दमदार बाइक में 1,868cc का Milwaukee-Eight 117CI इंजन दिया गया है, जो 93 HP की पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • भारत में 2024 Harley-Davidson Fat Bob को 49 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है। हालांकि, 2025 के लिए इस मॉडल को बंद कर दिया गया है और इसकी जगह अब Street Bob ने ले ली है।

Harley Davidson Fat Boy के फीचर्स

  • इसमें पूरी तरह से LED हेडलाइट दी गई है, जिसमें लो बीम, हाई बीम और खास सिग्नेचर पोजीशन लाइटिंग शामिल है। इसमें इंटीग्रेटेड और मल्टी-फंक्शनल LED स्टॉप/टेल/टर्न सिग्नल और इनकैन्डेसेंट बुलेट टर्न सिग्नल भी दिए गए हैं। बाइक में 5-inch का एनालॉग स्पीडोमीटर लगा है, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले पर गियर, ओडोमीटर, ईंधन का स्तर, घड़ी, ट्रिप, रेंज और टैकोमीटर की जानकारी दिखाई देती है।
  • इसमें 2 सिलेंडर, 1,868 cc, Milwaukee-Eight 114 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 94 HP की पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • 2024 Harley Davidson Fat Boy को भारतीय बाजार में 25.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। यह 2025 मॉडल से केवल 21,000 रुपये सस्ती है।

डिस्क्लेमर- यह छूट विशेष रूप से पिछले साल के स्टॉक की बची हुई यूनिट्स पर लागू होती है, इसलिए उपलब्धता के संबंध में अपने स्थानीय डीलरशिप से जरूर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का टीजर जारी, 4.3 kWh की बैटरी और बोल्ड लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।