Credit Cards

मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का टीजर जारी, 4.3 kWh की बैटरी और बोल्ड लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor ने अपना पहला मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S पेश किया है। कंपनी ने इसका टीजर जारी करते हुए साफ संकेत दिए हैं कि यह स्कूटर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का टीजर जारी

TVS M1-S electric scooter: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor ने अपना पहला मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S पेश किया है। कंपनी ने इसका टीजर जारी करते हुए साफ संकेत दिए हैं कि यह स्कूटर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। दमदार फीचर्स, बोल्ड लुक और लंबी रेंज के साथ यह स्कूटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है। अब आइए इसके बारे में डिटेल में जानते है।

TVS M1-S का टीजर जारी

TVS मोटर ने हाल ही में अपने पहले मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। यह स्कूटर ION Mobility नाम की एक स्टार्टअप कंपनी का मॉडल है, जिसका नाम ION M1-S है। TVS ने इस स्टार्टअप में निवेश किया है और अब इस कंपनी की सभी तकनीक, टीम और प्रोजेक्ट्स को अपने साथ जोड़ लिया है। यह फैसला TVS के Reimagine 2030 विजन का एक अहम हिस्सा है।


ION Mobility के सीईओ और फाउंडर जेम्स चान अब TVS मोटर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका में काम करेंगे। उन्हें ASEAN देशों में कंपनी के कामकाज की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, वे M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकास और लॉन्च की पूरी प्रक्रिया की निगरानी भी करेंगे।

डिजाइन और फीचर्स

  • डिजाइन के लिहाज से TVS M1-S को मॉडर्न और मस्कुलर अपील देने की पूरी कोशिश की गई है। इसमें ट्विन हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs, लंबी विंडस्क्रीन और वर्टिकली माउंटेड LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसका फ्लैट फ्लोरबोर्ड, सिंगल स्टेप वाली सीट, स्लीक रियर ग्रैब रेल और LED टेल लाइट्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें 14-inch के अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर्स के साथ सामने और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
  • टेक्नोलॉजी के मामले में भी यह स्कूटर काफी दमदार है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और 7-inch का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें स्मार्ट की और 26 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मौजूद रहेगा जो इसे और भी प्रैक्टिकल बनाता है।

पावर और इंजन

परफॉर्मेंस की बात करें तो TVS M1-S में 4.3 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 12.5 kW की पावर और 45 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर महज 3.7 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा होगी। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 150 किमी तक की दूरी तय कर सकेगा। इसकी बैटरी को सिर्फ 3 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है जो इसे डेली यूज के लिए बेहद सुविधाजनक बनाता है।

यह भी पढ़ें : Honda X-ADV स्कूटर ग्लोबल मार्केट में पेश, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।