Driving Licence Update: अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर लगी फोटो पुरानी है या आप अपना सिग्नेचर बदलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। परिवहन विभाग ने अब ड्राइविंग लाइसेंस पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। आमतौर पर लोगों के DL पर उनकी सालों पुरानी फोटो लगी होती है जिनमें वो पहचान में भी नहीं आते है। अब उन्हें आसानी से चेंज किया जा सकेगा। बता दें कि यह अपडेट आइडेंटिटी वेरिफिकेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया गया है।