Get App

Vande Bharat Sleeper: सितंबर 2025 में लॉन्च होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, किफायती होगा किराया!

Vande Bharat Sleeper: रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसका किराया आम आदमी के बजट के अनुकूल होगा, जिससे यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाएगी

Curated By: Abhishek Gupta
अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 16:53
Vande Bharat Sleeper: सितंबर 2025 में लॉन्च होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, किफायती होगा किराया!

लंबी दूरी की यात्रा होगी आरामदायक: यह ट्रेन रात भर की यात्राओं के लिए डिजाइन की गई है, जो वंदे भारत में स्पीड और आराम कंफर्टेबल को एक साथ लाएगी।

बेहतरीन सुविधाएं: इसमें रियल-टाइम पैसेंजर इन्फॉर्मेशन स्क्रीन, USB चार्जिंग के साथ रीडिंग लैंप और मॉड्यूलर पैंट्री जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

सुरक्षा का पूरा ध्यान: ट्रेन 'कवच' (एंटी-कॉलिजन सिस्टम), सीसीटीवी सर्विलांस और सेंसर-आधारित दरवाजों जैसी अत्याधुनिक सेफ्टी तकनीक से लैस होगी।

फर्स्ट एसी में मिलेगी खास व्यवस्था: इसमें फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे। फर्स्ट एसी में गर्म पानी से नहाने की सुविधा भी मिलेगी।

किफायती सफर का वादा: रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसका किराया आम आदमी के बजट के अनुकूल होगा, जिससे यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाएगी।

संभावित रूट्स: शुरुआत में यह नई दिल्ली-मुंबई, नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-पुणे और नई दिल्ली-सिकंदराबाद जैसे व्यस्त रूटों पर चल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें