Mahindra BE6 Black Edition: जो लोग महिंद्रा की गाड़ियों के शौकिन हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें महिंद्रा BE6 (Mahindra BE6) का ब्लैक-आउट वर्जन दिखाई दे रहा है। यह ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक SUV ब्लैक एडिशन होगा, जो बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ आएगा। टीजर में सामने की ओर रोशनी से जगमगाते एलईडी हेडलैंप और DRLs और सामने वाले बंपर पर एक लेयर्ड LED सिग्नेचर दिखाया गया है। अब आइए डिटेल में जानते हैं पूरी जानकारी।
महिंद्रा की धांसू इलेक्ट्रिक कार
अगर ये ब्लैक एडिशन निकला, तो इस मॉडल में अंदर और बाहर से स्पोर्टी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा। कंट्रास्टिंग एम्बिएंट लाइटिंग इसके केबिन के एहसास और लुक को और बढ़ाएगी।
महिंद्रा BE6 इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है- 59kWh और 79kWh। 59kWh बैटरी 228bhp और 380Nm की पावर देती है, जबकि 79kWh बैटरी 281bhp और 380Nm की पावर जनरेट करती है। टॉप-एंड वेरिएंट के बारे में दावा किया गया है कि यह सिर्फ 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें रेंज, एवरीडे और रेस जैसे तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं। छोटा बैटरी पैक ARAI प्रमाणित 556 किमी की रेंज देता है, वहीं बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 682 किमी की रेंज प्रदान करता है।
चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इसमें DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस ईवी को 175kW चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। फिलहाल, ज्यादातर पब्लिक चार्जर 60 kW या 120 kW के हैं।
महिंद्रा 15 अगस्त को करेगी मेगा रिवील
महिंद्रा कल 4 नई SUV पेश करेगी, जिन्हें Vision T, Vision S, Vision SX, और Vision SXT नाम से टीज किया गया है। इस इवेंट में अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो नियो का भी डेब्यू होगा। हालांकि, इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण महिंद्रा का बिल्कुल नया फ्रीडम एनयू प्लेटफ़ॉर्म होगा, जिस पर अगली पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो समेत कंपनी के आने वाले कई प्रोडक्ट आधारित होंगे।