Mahindra XUV 3XO Dolby Atmos: अगर आप फैमिली के लिए एक बेहतर कॉम्पैक्ट SUV खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महिंद्रा ने XUV 3XO RevX A को नए ऑडियो सिस्टम Dolby Atmos के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि निर्माता की ओर से हाल में ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली XUV 3XO के Revx वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। इस नए अपडेटेड XUV 3XO RevX A में डाल्बी एटमॉस फीचर के साथ 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो इंजन दिया गया है। अब आइए जानते हैं इस SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में।
किन वेरिएंट्स में मिलेगा ऑप्शन
महिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक, XUV 3XO के सिर्फ REVX में ही नहीं, बल्कि AX5L, AX7 और AX7L वैरिएंट में भी Dolby Atmos का मजा मिलेगा। इन वेरिएंट्स में 6-स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं। जिनमें AX5L, AX7 और AX7L शामिल हैं। इन वैरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर के मिड से शुरू होगी।
डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) एक प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी है, जिसे शुरुआत में सिनेमाघरों के लिए बनाया गया था। यह आपको 3D जैसा सराउंड एक्सपीरियंस देता है, जहां आवाज हर तरफ से आती हुई महसूस होती है। कार में यह सिस्टम ड्राइवर और पैसेंजर्स को एकदम कंसर्ट-जैसा फील देता है। बता दें कि महिंद्रा की ओर से यह चौथी गाड़ी है जिसमें इस फीचर को दिया गया है।
निर्माता की ओर से इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2L पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल (TGDI) और 1.5L डीजल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन दिए गए हैं।
XUV 3XO के टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-inch डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
निर्माता ने जानकारी दी है कि 12 लाख रुपये से कम कीमत पर इस फीचर के साथ आने वाली यह दुनिया की पहली एसयूवी है। डॉल्बी एटमॉस के साथ आने वाली एसयूवी के वेरिएंट्स की डिलीवरी को सितंबर के मध्य से शुरू किया जाएगा।
महिंद्रा अपनी XUV 3XO को भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश करती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai Venue और Skoda Kylaq जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होता है।