Mahindra SUVs Prices: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी गाड़ियों के दाम में कटौती का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगा। इसके तहत उसने अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव किया है। नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और इन्हें डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया जाएगा।
इस कटौती का सीधा असर महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवीज पर दिखेगा। कंपनी की थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV700 और स्कॉर्पियो-एन अब पहले से 1.01 लाख से 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं।
कंपनी ने बताया कि बोलेरो और बोलेरो नियो पर ग्राहकों को 1.27 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं, XUV3XO पेट्रोल में 1.40 लाख और XUV3XO डीजल में सबसे ज्यादा 1.56 लाख रुपये की कटौती की गई है।
थार 2WD डीजल पर 1.35 लाख और थार 4WD डीजल और स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.01 लाख रुपये तक की राहत मिलेगी। स्कॉर्पियो-एन अब 1.45 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। वहीं, थार रॉक्स की कीमत में 1.33 लाख और कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल XUV700 में 1.43 लाख रुपये की कमी की गई है। यह राहत ऐसे समय आई है जब जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसयूवी पर टैक्स और सेस घटाने का ऐलान किया था।
केवल महिंद्रा ही नहीं, बल्कि टाटा मोटर्स ने भी शुक्रवार को कीमतों में कटौती की घोषणा की। टाटा की टियागो 75,000 रुपये, टिगोर 80,000 रुपये और अल्ट्रोज 1.10 लाख रुपये तक सस्ती होगी। कंपनी की एसयूवी पंच पर 85,000 रुपये और नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक की राहत दी गई है। वहीं, टाटा हैरियर और सफारी की कीमतें क्रमशः 1.40 लाख और 1.45 लाख रुपये घटाई गई हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जीएसटी में यह बदलाव ऑटो सेक्टर में बिक्री को नई रफ्तार देगा। त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को अब सस्ती कारें और एसयूवी मिलेंगी, जिससे कंपनियों को भी फायदा होगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।