यदि आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दर में कटौती का ऐलान किया है। जिसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पड़ा है। इससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। बता दें कि नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं, लोगों के मन में उत्सुकता है कि जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों की कीमत में कितनी कटौती होगी। इसी कड़ी में आज हम आपको हुंडई कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार क्रेटा की कीमत में संभावित कटौती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत में कितनी कमी आएगी।
केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को नई जीएसटी स्लैब को मंजूरी दे दी है। इस नई व्यवस्था के मुताबिक जिन गाड़ियों का इंजन 1500 CC से ज्यादा का है उन पर अब GST 28% के बजाए 40% लगेगा। लेकिन, अच्छी बात यह है कि इन गाड़ियों पर लगने वाले अतिरिक्त कर को अब पूरी तरह से हटा दिया गया है। पहले सेस और जीएसटी को मिलाकर गाड़ियों पर लगने वाला कुल जीएसटी 45-50% तक पहुंच जाता था। लेकिन, अब सिर्फ 40% ही टैक्स लगेगा, जिससे गाड़ियों की कीमतें कम होंगी।
Hyundai Creta पर इतना लगेगा GST?
Hyundai Creta 1500CC से अधिक इंजन वाली मिडसाइज SUV है। इस गाड़ी पर पहले 28% GST और 22% सेस यानी कुल मिलाकर 50% टैक्स लगाया जाता था, लेकिन अब नई टैक्स व्यवस्था के तहत यह 40% जीएसटी के तहत आएगी, जिससे कुल टैक्स में करीब 10 फीसदी की कमी आ जाएगी। दरअसल, 1500CC से अधिक इंजन क्षमता वाली कारों पर GST दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी गई है। लेकिन अतिरक्त कर को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
कितनी कम होगी Hyundai Creta की कीमत?
नए जीएसटी स्लैब लागू होने से क्रेटा की कीमत में करीब 75 हजार से 1 लाख 40 हजार तक की कमी आ सकती है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख से 20.76 लाख रुपये के बीच है। नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद इसकी कीमत करीब 10.36 लाख से 19.37 के बीच हो जाएगी।
वहीं, जीएसट कटौती के बाद क्रेटा के डीजल कार में भी कमी आ सकती है, जो कि 84 हजार से 1 लाख 39 हजार के बीच हो सकती है। इससे कार की कीमत 11.85 लाख से 19.53 लाख रुपये के बीच होगी।
Hyundai Creta का पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा के पावरट्रेन विकल्पों में तीन इंजन शामिल हैं- पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, और तीसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन), इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) और 7-स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को उनकी पसंद के हिसाब से विकल्प चुनने की सुविधा देते हैं।
360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Android Auto, Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, साथ ही ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और Alexa के साथ होम-टू-कार (H2C) जैसी सुविधाएं भी हैं।