Maruti Dzire: मारुति डिजायर ने तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी

Maruti Dzire: अक्टूबर 2025 में Maruti Dzire ने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार का रिकॉर्ड बनाया है। इस कार की बिक्री ने कई पॉपुलर मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने Dzire देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके सामने Creta, Swift, Wagon R, Baleno जैसे मॉडल भी पीछे नजर आए।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
मारुति डिजायर ने तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी

Maruti Dzire: अक्टूबर 2025 में Maruti Dzire ने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार का रिकॉर्ड बनाया है। इस कार की बिक्री ने कई पॉपुलर मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने Dzire देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके सामने Creta, Swift, Wagon R, Baleno जैसे मॉडल भी पीछे नजर आए। हालांकि, यह नंबर-1 टाटा नेक्सन SUV के नीचे रही। नए मॉडल के लॉन्च के बाद डिजायर की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

नई GST दरें लागू होने के बाद इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.25 लाख रुपये हो गई। इसके साथ ही, यह कंपनी की पहली कार है, जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट

क्रम टॉप 10 कारें अक्टूबर 2025 बिक्री अक्टूबर 2024 बिक्री अंतर साल-दर-साल वृद्धि (%) अक्टूबर 2025 मार्केट शेयर (%)
1 नेक्सन / ईवी 22,083 14,759 7,324 49.62 11.97
2 डिजायर 20,791 12,698 8,093 63.73 11.27
3 अर्टिगा 20,087 18,785 1,302 6.93 10.89
4 वैगनआर 18,970 13,922 5,048 36.26 10.29
5 क्रेटा / ईवी 18,381 17,497 884 5.05 9.97
6 स्कॉर्पियो / एन 17,880 15,677 2,203 14.05 9.70
7 फ्रॉन्क्स 17,003 16,419 584 3.56 9.22
8 बलेनो 16,873 16,082 791 4.92 9.15
9 पंच / ईवी 16,810 15,740 1,070 6.80 9.12
10 स्विफ्ट 15,542 17,539 -1,997 -11.39 8.43
कुल - 1,84,420 1,59,118 25,302 15.90 100.00


Maruti Dzire बनी नंबर-1 सेडान

लिस्ट से पता चलता है कि बिक्री के मामले में मारुति डिजायर अक्टूबर 2025 में देश की नंबर-1 सेडान रही। इस महीने डिजायर ने कुल 20,791 यूनिट कारें बेची, जिससे इसकी बिक्री में 63.7% की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं, Nexon के आगे डिजायर दूसरे स्थान पर रहा। बता दें कि पिछले महीने टॉप-10 में से 6 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की रहीं।

इंजन पावरट्रेन

Maruti Dzire में स्विफ्ट से ही लिया गया पावरट्रेन है। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

एक्सटीरियर फीचर्स

नई मारुति डिजायर में स्टाइलिश LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जिनमें हॉरिजॉन्टल DRLs शामिल हैं। कार का सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन शोल्डर लाइन अब पहले से अधिक उभरी हुई है। इसके अलावा, कार में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और Y-आकार की LED टेललाइट्स क्रोम स्ट्रिप के साथ शामिल हैं।

इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो इसमें बेज और ब्लैक थीम का कॉम्बिनेशन है और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट दिया गया है। सुविधा के लिहाज से इसमें एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, और वायरलेस सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए कम्पैटिबल है।

सेफ्टी फीचर्स

रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑडी ने भारत में लॉन्च किया Audi Q3 और Q5 Signature Line, मिलेंगे लग्जरी फीचर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।