मारुति ने लॉन्च की नई Victoris SUV, टेस्टिंग में मिला 5 स्टार रेटिंग, कई बेहतरीन फीचर से है लैस

अगर आप मारुति की गाड़ियों के शौकिन हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज अपनी नई SUV Maruti Victoris को पेश किया है। इसमें LED हेडलाइट, LED DRL, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 15:22
Story continues below Advertisement
अगर आप मारुति की गाड़ियों के शौकिन हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज अपनी नई SUV Maruti Victoris को पेश किया है। इसमें LED हेडलाइट, LED DRL, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 1.5 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। बता दें कि भारत NCAP की ओर से इस नई एसयूवी को क्रैश टेस्‍ट में 5 स्‍टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। अब आइए जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में

Maruti Victoris के फीचर्स
Maruti Victoris SUV में कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें LED हेडलाइट, LED DRL, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, अंडर बॉडी CNG किट, Dolby Atmos सिस्‍टम, जेस्‍टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, Alexa ऑटो वॉयस असिस्‍टेंट, 35 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स
निर्माता कंपनी ने बताया कि नई SUV को भारत NCAP की ओर से क्रैश टेस्‍ट में 5 स्‍टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, EBD और बच्चों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस
इंजन की बात करें तो Maruti Victoris SUV में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसे 6 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। एसयूवी को स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड तकनीक और सीएनजी विकल्‍प के साथ भी लॉन्‍च किया गया है।
SUV में AWD सिस्टम का ऑप्शन भी मौजूद है, जो खासतौर पर 1.5L NA ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेगा। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और e-CVT (हाइब्रिड के लिए) गियरबॉक्स दिए गए हैं।

कलर ऑप्शंस और वेरिएंट
Victoris को 10 कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। इनमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black और Mystic Green शामिल हैं। इसके अलावा SUV तीन ड्यूल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध होगी –Eternal Blue with Black Roof, Sizzling Red with Black Roof, और Splendid Silver with Black Roof। इतने सारे ऑप्शन ग्राहकों को अपनी पसंद के हिसाब से SUV चुनने का मौका देंगे। वहीं Victoris को 6 ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O) शामिल है।

कितनी हो सकती है कीमत?
इस नई SUV की कीमत अभी सामने नहीं है, लेकिन इसकी कीमत 11 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपए तक जा सकती है। इसकी बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

किनसे होगा मुकाबला
मारुति की ओर से लॉन्‍च की गई नई SUV विक्‍टोरिस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Honda Elevate, Tata Harrier जैसी एसयूवी के साथ होगा।