Credit Cards

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में भारी कटौती, 94,000 रुपये तक हुई सस्ती

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो भले ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक न हो, लेकिन यह उन खरीदारों को आकर्षित करती है जो किफायती दाम में एक छोटी कार खरीदना चाहते हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो की जीएसटी कीमत में कटौती ने इसे उपभोक्ताओं के लिए और भी किफायती बना दिया है।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में भारी कटौती, 94,000 रुपये तक हुई सस्ती

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो भले ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक न हो, लेकिन यह उन खरीदारों को आकर्षित करती है जो किफायती दाम में एक छोटी कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन एंट्री-लेवल Alto K10 नहीं खरीदना चाहते। मारुति सुजुकी सेलेरियो की जीएसटी कीमत में कटौती ने इस छोटी हैचबैक को उपभोक्ताओं के लिए और भी किफायती बना दिया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी है। इस कीमत में कमी के साथ-साथ त्योहारों पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स से उम्मीद है कि सेलेरियो की बिक्री में तेजी आएगी, जिससे आने वाले महीनों में ऑटोमेकर को कुल बिक्री में उछाल दर्ज करने में मदद मिलेगी।

वेरिएंट GST कट से पहले की कीमत (एक्स-शोरूम) GST कट के बाद की कीमत (एक्स-शोरूम) कीमत में कटौती
LXi ₹5.64 लाख ₹4.70 लाख ₹94,000
VXi ₹6.00 लाख ₹5.16 लाख ₹84,000
ZXi ₹6.39 लाख ₹5.71 लाख ₹68,000
VXi AMT ₹6.50 लाख ₹5.61 लाख ₹89,000
VXi CNG ₹6.90 लाख ₹5.98 लाख ₹92,000
ZXi AMT ₹6.89 लाख ₹6.16 लाख ₹73,000
ZXi Plus ₹6.87 लाख ₹6.28 लाख ₹59,000
ZXi Plus AMT ₹7.37 लाख ₹6.71 लाख ₹66,000

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में वेरिएंट के आधार पर 94,000 रुपये तक की कटौती की गई है। जीएसटी दरों में सुधार के बाद बेस वेरिएंट LXi की कीमत में सबसे ज्यादा 94,000 रुपये की कटौती हुई है। ZXi Plus MT की कीमत में सबसे कम 59,000 रुपये की कटौती हुई है।

Maruti Suzuki Celerio: दो वेरिएंट में उपलब्ध


मारुति सुजुकी सेलेरियो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की कीमत में 59,000 रुपये से लेकर 94,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, सेलेरियो के AMT वेरिएंट की कीमत में ट्रिम विकल्पों के आधार पर 66,000 रुपये से 89,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

Maruti Suzuki Celerio: फीचर्स

मारुति सुजुकी ने कुछ साल पहले सेलेरियो को पूरी तरह से नए डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था। मौजूदा मारुति सुजुकी सेलेरियो कई एक्सटीरियर कलर ऑप्शन Speedy Blue, Glistening Grey, Arctic White, Silky Silver, Solid Fire Red, Caffeine Brown, Pearl Bluish Black में उपलब्ध है। इस हैचबैक में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो चुनिंदा वेरिएंट में पहले से इंस्टॉल्ड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 25.24 किमी/लीटर से 26.68 KMPL तक ईंधन दक्षता प्रदान करने में सक्षम है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 34.43 km/kg तक ईंधन दक्षता प्रदान करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: भारत में वापसी कर रही है Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।