S-Presso, Alto: S-Presso की कीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती होगी, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये होगी। Alto K10 की कीमत 1.07 लाख रुपये तक कम होकर 3.69 लाख रुपये हो जाएगी।
Celerio, Wagon-R: Celerio की कीमत में 94,100 रुपये तक की कटौती होगी, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये होगी। वहीं, Wagon-R की कीमत में 79,600 रुपये तक की कटौती होगी और इसकी शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये होगी।
Ignis, Swift: Ignis 71,300 रुपये तक सस्ती हो जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये होगी। स्विफ्ट की कीमत में 84,600 रुपये तक की कटौती होगी, जिसकी नई शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपये होगी।
Baleno, Tour S: Baleno की कीमत में 86,100 रुपये तक की कटौती की जाएगी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये हो जाएगी। Tour S सेडान की कीमत में 67,200 रुपये तक की कटौती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.23 लाख रुपये होगी।
Dzire, Fronx: जीएसटी कट के बाद Dzire कॉम्पैक्ट सेडान 87,700 रुपये तक सस्ती हो जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.25 लाख रुपये होगी। जबकि Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये होगी।
Brezza, Grand Vitara: ब्रेजा की कीमत में ₹1.12 लाख तक की कटौती होगी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत ₹8.25 लाख होगी। वहीं, Grand Vitara एसयूवी ₹1.07 लाख तक सस्ती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10.76 लाख होगी।