GST रिफॉर्म का तोहफा! मर्सिडीज और BMW की कारें हुईं 11 लाख तक सस्ती, यहां ये पूरी लिस्ट

Mercedes and BMW Car Price : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा सीधे खरीदारों को मिलेगा। इसका मतलब है कि अब लग्जरी कारों की कीमतें पहले से कम होंगी

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सुधार करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है।

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सुधार करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब चार स्लैब्स की जगह सिर्फ पांच और 18 फीसदी के दो ही जीएसटी स्लैब्स होंगे। सरकार के इस फैसले का सीधा असर अब लग्जरी कारों पर दिखने लगा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने ऐलान किया है कि वे टैक्स में हुई इस राहत का पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। मर्सिडीज-बेंज की चुनिंदा एसयूवी और सेडान मॉडलों की कीमतें अब पहले से काफी कम होंगी। कंपनी ने बताया कि कुछ गाड़ियों पर दाम में करीब 11 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी। वहीं, बीएमडब्ल्यू की कारों पर भी इसका असर पड़ेगा और ग्राहकों को लगभग 9 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

इस फैसले से लग्जरी कार खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। एक्सपर्ट का मानना है कि टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि लग्जरी कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतों में बड़ी राहत

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा सीधे खरीदारों को मिलेगा। इसका मतलब है कि अब लग्जरी कारों की कीमतें पहले से कम होंगी। कंपनी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को छोड़कर सभी मर्सिडीज-बेंज मॉडल पर बदली कीमत 22 सितंबर 2025 से 40% लागू होगी, बशर्ते सरकार की अधिसूचना जारी हो जाए। वहीं, ईवी पर पहले की तरह सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। इस बदलाव से ग्राहकों को लाखों रुपये तक का फायदा मिल सकता है और लग्जरी कार खरीदना पहले से आसान हो जाएगा।


SUV  GST 2.0 के बाद कीमत पहले की कीमत अतंर
GLA 220d 4MATIC AMG 52.70 लाख 56.50 लाख 3.80 लाख
GLC 300 4MATIC 73.95 लाख 79.25 लाख 5.30 लाख
GLE 450 4MATIC 1.07  करोड़ 1.15 करोड़ 8 लाख
GLS 450d AMG Line 1.34 करोड़ 1.44 करोड़ 10 लाख

जानें कितनी सस्ती होंगी कारें

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लग्ज़री सेडान कारों की कीमतें भी घटा दी हैं। कंपनी का कहना है कि अब ग्राहकों को इन प्रीमियम मॉडल्स को पहले से कम दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा। नई कीमतों के मुताबिक, A200d पर करीब 2.6 लाख रुपये की राहत मिलेगी। वहीं C300 AMG लाइन की कीमत में लगभग 3.7 लाख रुपये की कमी की गई है। इसके अलावा E-क्लास LWB 450 4MATIC अब करीब 6 लाख रुपये सस्ती हो गई है। सबसे बड़ी कटौती S 450 4MATIC में हुई है, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये तक घटा दी गई है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से लग्ज़री सेडान खरीदना अब और भी किफायती और आसान हो जाएगा।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी लग्जरी कारों की कीमतों में कटौती की है, जिससे एसयूवी और सेडान खरीदने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। एसयूवी सेगमेंट में देखें तो एंट्री-लेवल X1 अब करीब 1.8 लाख रुपये सस्ती हो गई है। वहीं, X5 की कीमत में लगभग 6.3 लाख रुपये और फ्लैगशिप मॉडल X7 में करीब 9 लाख रुपये तक की कमी की गई है। लग्जरी सेडान लेने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। 2 सीरीज ग्रैन कूपे की कीमत में करीब 1.6 लाख रुपये, 3 सीरीज़ LWB में लगभग 3.4 लाख रुपये और 5 सीरीज़ LWB में करीब 4.1 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू दोनों ब्रांड्स की कारों की ये नई कीमतें एक्स-शोरूम पर लागू होंगी।

एसयूवी लाइनअप में सबसे ज्यादा फायदा इन्हें 

एसयूवी लाइनअप में सबसे ज्यादा फायदा X1 से शुरू होता है, जिसकी कीमत करीब 1.8 लाख रुपये कम हो गई है। इसके बाद X5 में लगभग 6.3 लाख रुपये और फ्लैगशिप X7 में करीब 9 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। सेडान सेगमेंट में भी खरीदारों को अच्छा लाभ मिलेगा। अब 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे लगभग 1.6 लाख रुपये, 3 सीरीज LWB करीब 3.4 लाख रुपये और 5 सीरीज LWB करीब 4.1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू दोनों ब्रांड्स की जिन कारों की कीमतों में कमी की गई है, वह सभी एक्स-शोरूम प्राइस पर लागू होगी।

लक्ज़री कारों पर लगने वाले टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले लक्ज़री आईसीई (पेट्रोल-डीजल) कारों पर कुल 48% से 50% तक टैक्स लगता था। इसमें 28% जीएसटी के साथ इंजन साइज और बॉडी टाइप के हिसाब से 20% से 22% तक का क्षतिपूर्ति उपकर शामिल होता था। अब सरकार ने जीएसटी को सरल करते हुए सभी लक्जरी आईसीई कारों को एक समान 40% टैक्स स्लैब में डाल दिया है। खास बात यह है कि अब इन पर कोई कंपनशेसन सेस नहीं लगेगा। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले की तरह केवल 5% जीएसटी ही जारी रहेगा।

नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके बाद कई कार कंपनियों ने साफ कर दिया है कि टैक्स में आई इस कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इसमें बड़े पैमाने पर गाड़ियां बेचने वाली कंपनियां भी शामिल हैं और लग्जरी कार निर्माता भी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2025 7:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।