Credit Cards

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: भारत में लॉन्च हुई ये जबरदस्त कार, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, जानें कीमत

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: अगर आप मंहगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई कार CLE 53 4MATIC+ कूपे को जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ भारत में हुई लॉन्च

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: अगर आप मंहगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई कार CLE 53 4MATIC+ कूपे को जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। CLE 53 में 3.0-लीटर M 256M इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिस वजह से यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी ने बताया है कि ये कार देशभर में तुरंत डिलीवरी के लिए तैयार है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

पावर और इंजन

इस कूपे में 3.0 लीटर M 256M इनलाइन सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें ट्विन टर्बोचार्जिंग और इलेक्ट्रिक कम्प्रेसर शामिल है। इंजन में नए पिस्टन रिंग, बेहतर इंजेक्शन सिस्टम और बड़े टर्बोचार्जर जैसी अपग्रेड्स की गई हैं। जिससे यह 449 bhp पावर और 560 Nm का टॉर्क देता है। ओवरबूस्ट के साथ ये 12 सेकेंड में 600 Nm टार्क जनरेट करता है।


इसके अलावा, गियरबॉक्स बेल हाउसिंग में लगा दूसरे जनरेशन का स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी) 23 bhp और 205 Nm टार्क जनरेट करता है। 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के तहत ये इलेक्ट्रिक बूस्ट, लोड पॉइंट शिफ्टिंग, सेलिंग और लगभग स्टार्ट-स्टॉप ऑपरेशन जैसे वर्क को सपोर्ट करता है।

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ ट्रांसमिशन

इसमें AMG स्पीडशिफ्ट TCT 9G ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। जो फास्ट गियर शिफ्ट और ड्राइविंग मोड के अनुसार परफॉर्मेंस बदलता है। "स्पोर्ट+" और मैनुअल मोड में गियर शिफ्ट बहुत तेज होते हैं, जबकि "कंफर्ट" मोड में फ्यूल एफिशिएंसी पर ध्यान दिया जाता है। कार में पांच ड्राइव मोड - स्लिपरी, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, और इंडिविजुअल मिलते हैं, जो थ्रॉटल, सस्पेंशन, और स्टीयरिंग वेट जैसे फीचर को कंट्रोल करते हैं।

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और बेहतर पकड़ के लिए 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। गाड़ी की टॉप स्पीड AMG पैकेज के साथ 270 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसके बिना यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार में रियर एक्सल स्टीयरिंग, रेस स्टार्ट और ड्रिफ्ट मोड मिलता है, जो इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कार बनाते हैं।

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ के फीचर

मर्सिडीज कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा पोर्ट्रेट टचस्क्रीन दिया गया है और एक मोटा AMG स्टीयरिंग व्हील, जो अल्कांटारा और लेदर का कॉम्बिनेशन है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, 12.3- इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेमोरी पावर्ड सीट्स, ड्यूल डिजिटल डिस्‍प्‍ले, ऑटो पार्किंग, हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, बर्मेस्‍टर ऑडियो सिस्‍टम, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, एएमजी स्‍टेयरिंग व्‍हील, एएमजी स्‍पोर्ट्स पैडल, 11.9- इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एएमजी बैजिंग को दिया गया है। इसमें 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है।

कितनी है कीमत?

Mercedes Benz AMG CLE 53 की भारत में एक्‍स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार को CLE 300 कैब्रियोलेट के ऊपर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : 2025 Yezdi Roadster: Yezdi Roadster बाइक भारत में लॉन्च, 5 वेरिएंट के साथ मिले नए फीचर्स, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।