New Maruti Eeco 2025: जब से नई GST दरें भारत में लागू हुई है तभी से कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। नई टैक्स दरें लागू होने से मारुति से ज्यादा टाटा, महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों को फायदा हुआ है। वहीं, मारुति के कई मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का भी सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में मारुति की ईको भी शामिल है। वैसे तो वैन कैटेगरी की ये कार अपने सेगमेंट में हमेशा ही नंबर-1 रहती है, लेकिन इस बार ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई है। दरअसल, सितंबर में ईको की 10,035 यूनिट्स बिक्री दर्ज हुई, और यह टॉप-15 कारों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर रही। इस यूटिलिटी वैन को 5, 6 और 7 सीट वाले वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।
New Maruti Eeco: पावर और इंजन
Maruti Eeco में K सीरीज 1.2 लीटर इंजन में मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि CNG वेरिएंट 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार, टूर वैरिएंट में गैसोलीन ट्रिम का माइलेज 20.2 km/l और CNG का 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम में पेट्रोल का माइलेज 19.7 km/l और CNG का 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।
New Maruti Eeco: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो Eeco में 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी S-Presso और Celerio से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।
इसे 4 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। जिसमें 5-सीटर, 7 सीटर, कार्गा, टूर और एम्बुलेस बॉडी स्टाइल शामिल हैं। डायमेंशन देखें तो ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। इस कार के वैन सेगमेंट को स्कूल वैन, हॉस्पिटल और कमर्शियली पैसेंजर लाने में इस्तेमाल किया जाता है।
Maruti Eeco की GST 2.0 के बाद नई एक्स-शोरूम कीमतें