Credit Cards

Tata Sierra भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, मिलेगा हाई-टेक इंटीरियर और लेवल 2 ADAS फीचर्स

Tata Sierra: Tata Motors एक बार फिर Tata Sierra को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे नवंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में Tata Sierra को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Tata Sierra भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, मिलेगा हाई-टेक इंटीरियर और लेवल 2 ADAS फीचर्स

Tata Sierra: अगर आप एक ऐसे कार की तलाश में हैं जो आपको मजबूती के साथ-साथ कंफर्ट सीट भी दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Tata Motors एक बार फिर Tata Sierra को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे नवंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में Tata Sierra को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस SUV को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, जहां इसे काफी सराहा गया था। अब कंपनी इसे आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं, इस अपकमिंग SUV में क्या-क्या खास होगा।

Tata Sierra: डिजाइन

नई Tata Sierra अपने पुराने लेजेंड्री डिजाइन, मॉडर्न और प्रीमियम लुक के साथ नजर आएगी। SUV में बॉक्सी प्रोफाइल, चौड़े B-पिलर्स और अल्पाइन विंडो डिजाइन जैसे क्लासिक एलिमेंट बरकरार रहेंगे। हालांकि, अब यह एक 5-डोर SUV होगी जो नए मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।


इसके फ्रंट में शार्प LED DRLs के साथ एक फुल-विड्थ LED स्ट्रिप, SIERRA लेटरिंग और रग्ड बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा। साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल्स, स्क्वेयर्ड व्हील आर्चेस और भारी बॉडी क्लैडिंग दी गई है। SUV के रियर में कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, SIERRA बैजिंग और स्टाइलिश बंपर डिजाइन मिलेगा।

Tata Sierra: इंटीरियर

टाटा सिएरा का इंटीरियर फीचर्स प्रीमियम होगा, जिसमें तीन-स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन), इल्यूमिनेटेड लोगो वाला फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पहली बार दिया जाएगा।

Tata Sierra: फीचर्स

इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमेंडुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA (Over-the-Air) अपडेट्स जैसे फीचर्स शामिल है।

इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS फीचर्स हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ESP और 360° कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल देखने के मिल सकते हैं। इन सेफ्टी फीचर्स की वजह से इसे Bharat NCAP / Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग की उम्मीद की जा रही है।

Tata Sierra: इंजन और पावर

Tata Sierra को तीन वेरिएंट पेट्रोल, डीजल और EV में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170 की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगा। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0- लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 170 Ps की पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए जाएंगे। Sierra Electric में वही पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो Harrier EV में मिलती है। ये इंजन टाटा की इलेक्ट्रिक लाइनअप को और मजबूत बनाएगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki का अक्टूबर धमाका, Fronx, Jimny और Vitara पर 1.43 लाख रुपये तक की भारी छूट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।