अब गाड़ी और DL से मोबाइल नंबर और आधार करना होगा लिंक, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपना मोबाइल नंबर सारथी पोर्टल पर अपडेट करवा लें। यानी इसके लिए RTO जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल नंबर अपडेट करने की ऑनलाइन सर्विस शुरू हो गई है। इसके लिए MoRTH parivahan.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
अब गाड़ी और DL से मोबाइल नंबर व आधार करना होगा लिंक

MoRTH New Update: ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों से मैसेज के जरिए आग्रह किया जा रहा है कि वह अपना मोबाइल नंबर सारथी पोर्टल पर अपडेट करवा लें। यानी इसके लिए RTO जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल नंबर अपडेट करने की ऑनलाइन सर्विस शुरू हो गई है। इसके लिए MoRTH parivahan.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं। जहां पर दो लिंक दिए गए होंगे। स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी भरकर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं-

क्या है मामला?

वाहन मालिकों और लाइसेंस धारकों को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि वाहन मालिकों से अनुरोध है कि वह अपने रजिस्टर्ड वाहन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के जरिए मोबाइल नंबर को लिंक करें, अपडेट करें और पुष्टि करें। इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पोर्टल पर वाहन और सारथी नाम से दो QR कोड दिए गए हैं, जिनके जरिए आप अपडेट कर सकते हैं।


वाहन (RC) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

  • सबसे पहले parivahan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
  • यहां ‘वाहन’ नामक सेक्शन को चुनें।
  • अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर डालें।
  • रजिस्ट्रेशन और वैलिडिटी की तारीख भी भरें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर प्रक्रिया पूरी करें।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

  • इसके लिए आपको पोर्टल पर सारथी QR कोड स्कैन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मांगी गई जानकारी जैसे- अपनी जन्मतिथि, राज्य का नाम और कैप्चा कोड को सावधानी से भरना होगा।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ऑपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार आपके वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ जाएगा। इसके बाद किसी भी सरकारी अपडेट या नोटिस की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, अपनाएं ये तरीका

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 16, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।