Credit Cards

Odysse Sun Electric scooter: Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, चार कलर ऑप्शन में किया गया पेश

Odysse Sun Electric scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने आज अपने लेटेस्ट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

Odysse Sun Electric scooter: अगर आप ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो हल्की हो, रोजाना के सफर के लिए आरामदायक हो और बेहतरीन सुविधाओं से लैस हो, तो हम आपके लिए ऐसी ही एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने आज अपने लेटेस्ट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है। यह स्कूटर एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी कॉन्फिगरेशन, हाइटेक फीचर्स व स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Odysse SUN का परफॉर्मेंस और रेंज

Odysse SUN 70 किमी/घंटा की मैक्सिमम स्पीड ऑफर करता है। इसे अगर एक बार चार्ज किया जाए तो 1.95 Kwh की बैटरी करीब 85 किमी तक की रेंज और 2.90 Kwh की बैटरी करीब 130 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। स्कूटर की बैटरी AIS 156 अप्रूव्ड हैं और इन्हें केवल 4 से 4.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतरीन साबित होती हैं। ओडिसी सन 2500W पीक मोटर द्वारा संचालित है और इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड - ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स हैं जो इसे अर्बन ट्रैफिक में चलाने लायक बनाते हैं।


फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Odysse SUN 2500W पीक मोटर द्वारा संचालित है और इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड - ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स हैं जो इसे अर्बन ट्रैफिक में चलाने लायक बनाते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर और हाइड्रोलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है।

इसके अलावा, राइडर्स को बेहतर सेफ्टी के लिए 32 लीटर का जोरदार अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, LED लाइटिंग सिस्टम और डबल फ्लैश रिवर्स लाइट का फायदा मिलता है। साथ ही इसमें एविएशन-ग्रेड सीटिंग, प्लस-साइज एर्गोनोमिक डिज़ाइन और सेगमेंट-लीडिंग स्टोरेज भी मिलता है।

कलर और कीमत

Odysse SUN को चार कलर पेटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू आप्शन पेश किया गया है। इसके 1.95 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 81,000 रुपये है। जबकि 2.90 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,000 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन और कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2025 Kawasaki KLX 230 भारत में लॉन्च, दो कलर वेरिएंट में होगा उपलब्ध, 1.99 लाख रुपये है कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।