Royal Enfield Classic 650 Twin Launch Date: टू-व्हील सेगमेंट की टॉप कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में अपने बेड़े का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रिटिश ऑटोमेकर्स क्लासिक 650 बाइक को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे इस साल 27 मार्च को लॉन्च किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ग्राहक अगले महीने से वाहन की बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बाइक अब 650 cc इंजन के साथ आने के लिए तैयार है। Royal Enfield Classic 650 भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्च होने जा रही है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी क्लासिक और पावरफुल बाइक्स के लिए मशहूर है। क्लासिक 350 को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। अब कंपनी अपने 650cc लाइनअप में एक और शानदार बाइक जोड़ने जा रही है क्लासिक 650 ट्विन (Classic 650 Twin)...।
Royal Enfield Classic 650 बाइक इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650), कॉन्टिनेंटल GT 650 (Continental GT 650), सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) और शॉटगन 650 (Shotgun 650) के साथ इस सेगमेंट में शामिल होगी।
जानकारी के अनुसार, क्लासिक 650 को जोड़ने का निर्णय अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लिया गया है। ताकि उन्हें 650cc सेगमेंट में चुनने के लिए अधिक विकल्प मिल सकें। यह रेंज में छठी पेशकश होगी। इसे कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मेटियोर, शॉटगन और बियर 650 के साथ बेचा जाएगा।
Royal Enfield Classic 650 इंजन
रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि मूल रूप से Royal Enfield Classic 650 के इंजन में कुछ भी नहीं बदला जाएगा। इसका मतलब है कि मोटरसाइकिल में वही 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा जो 46.3bhp और 52.3Nm की अधिकतम शक्ति देगा। यूनिट को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें LED रोशनी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड, डुअल-चैनल ABS और बहुत कुछ मिलेगा।
आराम के लिए क्लासिक 650 में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स होंगे। जबकि पीछे की तरफ डुअल शॉक्स होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क द्वारा मैनेज की जाएगी। यह बाइक मॉडल सिंगल-सीट सेटअप के साथ बाजार में आएगा। जबकि बोल्ट-ऑन पिलियन सीट ब्रांड द्वारा पेश किए जाने की उम्मीद है।
फ्रंट में 19-इंच के स्पोक व्हील्स और रियर में 18-इंच के स्पोक व्हील्स मिलते हैं। यह MRF के टायर्स के साथ आते हैं। इसका वजन 243 किलोग्राम है। इसे अब तक की सबसे भारी रॉयल एनफील्ड बाइक बनाता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विनकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।