Credit Cards

Royal Enfield Himalayan 750 जल्द EICMA 2025 में होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

Royal Enfield Himalayan 750 launch: Royal Enfield अपनी Himalayan 750 बाइक की टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान, इस नए मॉडल को कई बार देखा गया है। यह ब्रांड की लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल का बड़ा इंजन वाला वर्जन होगा।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
Royal Enfield Himalayan 750 जल्द EICMA 2025 में होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

Royal Enfield Himalayan 750 launch: Royal Enfield अपनी Himalayan 750 बाइक की टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान, इस नए मॉडल को कई बार देखा गया है। यह ब्रांड की लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल का बड़ा इंजन वाला वर्जन होगी। इस प्रोडक्ट के प्रचार को और बढ़ाने के लिए, ब्रांड के शीर्ष अधिकारी इसे लद्दाख ले गए और इस मोटरसाइकिल की तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, अब तक इस मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है।

Car&Bike की रिपोर्ट के अनुसार, Royal Enfield Himalayan 750 अपनी पहली बार EICMA 2025 में पेश होगी, जो 6 से 9 नवंबर तक मिलान, इटली में होगी। यह इवेंट ब्रांड के लिए अपने प्रोडक्ट्स को दिखाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। 2024 में, इस अवसर पर ब्रांड ने Bear 650 लॉन्च की थी और Classic 650 को शोकेस किया था। इस इवेंट में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 का भी अनावरण हुआ था।

इससे पहले, रॉयल एनफील्ड के प्रमुख डिजाइनर स्टीव एवरिट ने मोटरसाइकिल न्यूज को बताया था कि नई मोटरसाइकिल ब्रांड के अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगी, और इसकी इंजन क्षमता 100cc से ज्यादा होगी। 650 की तुलना में इसमें बड़ा बोर और स्ट्रोक होगा।


मोटरसाइकिल का डिजाइन भी सड़क पर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। बड़े इंजन से मिलने वाली बढ़ी हुई पावर को एक अधिक उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा जिसमें डबल डिस्क ब्रेक होंगे, जैसा कि स्पाई शॉट्स में दिखाया गया है। इसके अतिरिक्त, इसके कॉन्फिगरेशन को पूरा करने के लिए इसमें 19-इंच का फ्रंट व्हील भी होगा।

Royal Enfield Himalayan 750 के लॉन्च की तैयारी के साथ-साथ, ब्रांड कई अन्य मॉडलों पर भी काम कर रहा है। इसमें 750cc प्लेटफॉर्म पर आधारित और भी मोटरसाइकिलें और नए स्थापित सब-ब्रांड, Flying Flea के तहत इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Suzuki: फेस्टिव सीजन में Suzuki Gixxer और Gixxer SF पर शानदार ऑफर, मिलेगा स्टाइलिश LED लाइट और स्पोर्टी डिजाइन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।