Credit Cards

Tesla Model Y: टेस्ला ने मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD को किया अपग्रेड, नई बैटरी से बढ़ी रेंज

Tesla Model Y: टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y के लॉन्च के साथ ही भारत में अपनी शुरुआत की थी। उस समय, ब्रांड ने अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। बड़ा वेरिएंट, जिसे Long Range कहा जाता है, WLTP साइकिल पर 622 किमी की रेंज प्रदान करता था।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
टेस्ला ने मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD को किया अपग्रेड, नई बैटरी से बढ़ी रेंज

Tesla Model Y: टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y के लॉन्च के साथ ही भारत में अपनी शुरुआत की थी। उस समय, ब्रांड ने अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। बड़ा वेरिएंट, जिसे Long Range कहा जाता है, WLTP साइकिल पर 622 किमी की रेंज प्रदान करता था। हालांकि, अमेरिकी निर्माता ने इस मॉडल को अपडेट किया है और अब यह एक बार चार्ज करने पर 661 किमी की बढ़ी हुई रेंज देता है।

टेस्ला ने हाल ही में फुली लोडेड लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट को अपग्रेड किया है, जिसमें 78.1 kWh का बैटरी पैक है और पहले इसे 621 किमी की WLTP-प्रमाणित रेंज के साथ रेट किया गया था। कंपनी ने अब इस वेरिएंट को 661 किमी की बेहतर रेंज प्रदान करने के लिए अपडेट किया है, जो पहले की तुलना में 39 किमी अधिक है। रिपोर्टों के अनुसार, यह वृद्धि 84.2 kWh के बड़े बैटरी पैक के कारण है।

इंजन और पावर


हालांकि, रियर एक्सल पर लगा इलेक्ट्रिक मोटर वहीं रहेगा, जिससे यह वेरिएंट 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव ट्रिम में 64 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जिसकी WLTP-रेटेड रेंज 500 किमी है। रियर-एक्सल पर लगी 299 hp की इलेक्ट्रिक मोटर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, बाकी स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, टेस्ला मॉडल Y में अभी भी 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम उपलब्ध हैं। इसके अलावा, गाड़ी के फ्रंट में 15.4-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पीछे की तरफ 8-इंच की स्क्रीन, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी पैक अपग्रेड के बावजूद, टेस्ला ने मॉडल Y की कीमतें वही रखी हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: BMW India: BMW India ने 2026 में 20,000 यूनिट्स की वार्षिक बिक्री का लक्ष्य रखा, GST कटौती से मांग में जोर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।