Royal Enfield ने पेश किया Himalayan 450 का दमदार Mana Black Edition, जानिए क्या है खास

Royal Enfield: Royal Enfield ने मिलान में आयोजित EICMA शो में Himalayan 450 के Mana Black Edition को पेश किया है। यह मोटरसाइकिल दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल का एक स्पेशल विजुअल वर्जन है, जिसमें पूरी तरह से ब्लैक कलर थीम और रैली-स्टाइल एक्सेसरीज दी गई हैं।

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
Royal Enfield ने पेश किया Himalayan 450 का दमदार Mana Black Edition

Royal Enfield: Royal Enfield ने मिलान में आयोजित EICMA शो में Himalayan 450 के Mana Black Edition को पेश किया है। यह मोटरसाइकिल दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल का एक स्पेशल विजुअल वर्जन है, जिसमें पूरी तरह से ब्लैक कलर थीम और रैली-स्टाइल एक्सेसरीज दी गई हैं।

बाइक के सभी साइकिल पार्ट्स और बॉडी पैनल ब्लैक रंग से ढके हुए हैं, और फ्यूल टैंक पर कुछ ग्रे ग्राफिक्स हैं। बाइक को देखने और फंक्शनली रूप से बेहतर बनाने वाले एक्सेसरीज हैं, जो संभवतः इस एडिशन में स्टैंडर्ड के रूप में आते हैं। इनमें एक हाई-सेट, बीक-स्टाइल फेंडर, फ्लैट बेंच-स्टाइल सीट, नकल गार्ड और एक रैली-स्टाइल का रियर पैनल शामिल हैं। बाकी हिस्से और फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही रखे गए हैं।

पावर और इंजन


इस बाइक में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 40 bhp की पावर और 40 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। इसके फीचर्स में Google Maps और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक कलर टीएफटी स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्विचेबल ABS और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी है।

स्पेसिफिकेशन

Himalayan 450 का कर्ब वजन 196 किलोग्राम है और इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस क्रमशः 230 मिमी और 1,510 मिमी है। बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन है। यह Showa USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक पर टिका है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2026 Hero Xtreme 125R लॉन्च से पहले डीलरों के पास पहुंची, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।